-इंप्रूवमेंट एग्जाम में स्टूडेंट्स के सब्जेक्ट हो गए गलत

-23 अगस्त से शुरू होने हैं इम्प्रूवमेंट के एग्जाम

BAREILLY

सॉफ्टवेयर की एक छोटी सी गड़बड़ी हजारों स्टूडेंट्स के लिए परेशानी का सबब बन गई। क्योंकि स्टूडेंट्स ने आरयू की वेबसाइट से जब इम्प्रूवमेंट एग्जाम के एडमिट कार्ड डाउनलोड किए, तो उसमें उनके सब्जेक्ट चेंज आए। स्टूडेंट्स ने जब इसकी शिकायत की, तो यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन हरकत में आया और वह इस गलती को सुधारने में जुट गया है। कॉलेज के पदाधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इस कमी को दूर कर ि1दया जाएगा।

23 अगस्त से शुरू हाेगी परीक्षा

इम्प्रूवमेंट के एग्जाम 23 अगस्त से स्टार्ट होंगे, जो एक सितम्बर तक चलेंगे। इसके लिए 329 कॉलेजेज को सेंटर बनाया गया है। जिन पर करीब 85 हजार स्टूडेंट्स एग्जाम देंगे। स्टूडेंट्स को एग्जाम में कोई प्रॉब्लम न हो। इसके लिए यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन अगस्त माह शुरू होते ही तैयारियों में जुट गया। फ्राइडे को यूनिवर्सिटी ने स्टूडेंट्स के एडमिट कार्ड को वेबसाइट पर अपलोड किया। स्टूडेंट्स ने जैसे ही एडमिट कार्ड को डाउनलोड किया। वैसे ही उसका सिर चकराने लगा, क्योंकि इंग्लिश सब्जेक्ट के स्टूडेंट्स के एडमिट कार्ड पर हिस्ट्री, जियोग्राफी के पर मैथ्स का सब्जेक्ट प्रिंट था। स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रार से जब इसकी शिकायत की, तो उन्हें इस गड़बड़ के बारे में पता चला। इसकी जांच हुई तो उनके संज्ञान में आया कि सॉफ्टवेयर ने सब्जेक्ट को रिपीट कर दिया है, इस कारण स्टूडेंट्स को इस दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने तत्काल इस समस्या को दूर करने के आदेश दिए। रजिस्ट्रार का आदेश होते ही विभागीय अधिकारी खामी दूर करने में जुट गए हैं।

वर्जन

सॉफ्टवेयर की कमी के कारण स्टूडेंट्स को इस दिक्कत का सामना करना पड़ा है। अधीनस्थों को खामी दूर करने के आदेश दे दिए हैं।

डॉ। एसएल मौर्य, रजिस्ट्रार