- आगामी 14 सितंबर को दिल्ली में श्रम कानून में बदलाव के बाबत होगी मीटिंग

- रबर फैक्ट्री की जमीन पर उद्योग लगाने के लिए उद्यमियों को किया जाएगा आमंत्रित

BAREILLY:

फतेहगंज पश्चिमी में दुर्दशा का दंश झेल रही सिंथेटिक केमिकल रबर फैक्ट्री की करीब 13 सौ एकड़ जमीन पर नए उद्योग धंधे लगाए जाएंगे। आगामी 14 सितंबर को दिल्ली में आयोजित होने वाली मीटिंग में श्रमिक संगठनों के साथ श्रमिकों के लिए बनाए गए कानून समेत रबर फैक्ट्री के मसले पर मीटिंग होगी। यह जानकारी संडे को केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री संतोष गंगवार ने डेलापीर स्थित होटल में आयोजित प्रेसवार्ता में दी। कहा कि रबर फैक्ट्री की जमीन पर उद्योग लगाने के लिए उद्यमियों को आमंत्रित किया जाएगा।

श्रम कोड में होगा बड़ा बदलाव

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि अभी तक श्रम कानून के लिए 44 कोड प्रयोग होते हैं। इसमें से गैरजरूरी 4 कोड पहले ही हटा दिए गए हैं। वहीं, अब आगामी दिनों में महज 4 कोड ही लागू किए जाने की योजना है। ताकि श्रम कानून का सरलीकरण हो सके, जिसमें पहला वेजेज, दूसरा इंडस्ट्रियल रिलेशन, तीसरा सोशल सिक्योरिटी और चौथा वर्किंग कंडीशन एंड आक्युपेशनल सेफ्टी एंड हेल्थ रहेगा। यह निर्णय त्रिपक्षीय वार्ता के बाद ही केंद्र सरकार ने लिया है। उन्होंने पेमेंट वेजेज में बदलाव, श्रमिकों की मदद के लिए लगाए जाने वाले कैंप, पीएफ यूएएन नंबर देने, बरेली की ईएसआईसी की सुविधा को बढ़ाने, नए रोजगार सृजन करने, प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना की विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान बीजेपी महानगर अध्यक्ष उमेश कठेरिया, चंद्रपाल गुप्ता समेत अन्य कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।