- पांच दिवसीय उर्स में हर दिन शाम को सजेगी कव्वाली की महफिल

- बारिश के मौसम को देखते हुए वाटर प्रूफ टेंट होगा इंतजाम

BAREILLY:

हजरत शाहदानावली रहमत अलैह का छोटा उर्स 70वीं शरीफ 21 जुलाई को शुरू होगा। इसी सिलसिले में मंडे को शाहदानावली पर प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन हुआ। दरगाह के मुतावल्ली अब्दुल वाजिद खां, बब्बू मियां, मीडिया प्रभारी वसी अहमद वारसी ने बताया कि यह उर्स पांच दिवसीय होगा। जो 21 से शुरु होकर 25 जुलाई तक चलेगा। जिसमें देश के कई राज्यों से जायरीन शिरकत करने पहुंचेंगे। उर्स में खासतौर पर दिल्ली, मुम्बई, उत्तराखण्ड के लोग हिन्दू, मुस्लिम भाग लेने आते हैं। बारिश का मौसम देखते हुए जायरीन के ठहरने वाली जगह पर वाटरप्रूफ टेंट का इंतजाम किया जाएगा।

कुरानख्वानी से शुरुआत

21 को सुबह फज्र की नमाज के बाद कुरानख्वानी से उर्स का आगाज होगा। जोहर की नमाज के बाद लंगर, मिलाद-ए-पाक प्रोग्राम फिर तकरीर होगी, 1.40 बजे कुल शरीफ होगा। 22 को कव्वाली का प्रोग्राम होगा। 23 को महफिल रंग शरीफ होगी। शाम को 6 बजे शाहदानावली का कुल शरीफ होगा। रात में कव्वाली का प्रोग्राम शुरू होगा। 24 को दोपहर 4 बजे महफिल-ए-शमां का आयोजन किया जाएगा। 6 बजे केले शाह बाबा का कुल शरीफ होगा। रात में कव्वाली होगी। 25 को रात 8 बजे महफिल-ए-शमा, रात 10.10 बजे सैय्यद बाबा का कुल शरीफ होगा। इसी के साथ उर्स का समापन होगा। प्रेसवार्ता के दौरान गफूर पहलवान, यूसुफ इब्राहीम, जावेद खां, सैय्यद आमिर अली, सलीम रजा, हाजी नईम वारसी, अकरम वारसी व अन्य लोग मौजूद रहे।