-कई थानों के साथ क्राइम ब्रांच की टीमें भी लगीं

>BAREILLY: शीशगढ़ में गत एक मई को ईट-भट्ठा कारोबारी मोहन स्वरूप गुप्ता के घर 52 लाख की डकैती में पुलिस को घुमंतू जाति के बदमाशों पर शक है। पुलिस ने इस मामले में कई लोगों को शक के आधार पर उठाया है। मामले के खुलासे में शीशगढ़ थाना के साथ सर्किल के अन्य थानों, क्राइम ब्रांच और सर्विलांस की टीमें भी लगी हुई हैं। वहीं मोहन का अभी भी सिटी के हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।

कच्छा-बनियान पहने थ्ो बदमाश

ईट-भट्ठा व्यापारी के घर संडे रात हथियार से लैस बदमाश घुस गए थे और परिवार को बंधक बनाकर मारपीट की थी। बदमाश घर में रखे 27 लाख रुपए नकद समेत करीब 52 लाख रुपए का माल लूटकर फरार हो गए थे। शुरुआत में रकम के खुलासे में कमी को लेकर पुलिस को कुछ शक हुआ था लेकिन भट्ठा व्यापारी के साथ मारपीट ने पुलिस का शक दूर कर दिया था। परिजनों के मुताबिक बदमाशों ने कच्छा-बनियान पहन रखा था। इस तरह के कपड़े घुमंतू जाति के बदमाश ही पहनते हैं और परिवार के लोगों पर वार भी करते हैं। ऐसे बदमाश कई बार आसपास ही डेरा डालकर रेकी करते हैं। इसी के चलते पुलिस बहेड़ी सर्किल में पड़े डेरों के बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।

डकैती के खुलासे के लिए टीमें लगी हुई हैं। घुमंतू जाति के बदमाशों पर शक है। जल्द ही वारदात का खुलासा किया जाएगा।

आरके भारद्वाज, एसएसपी बरेली