बरेली(ब्यूरो)। पांच सौ रुपए दिखाए, साढ़े चार सौ कमाए जी हां यह बात आपको थोड़ा चौंका सकती है, लेकिन यह सच है। शहर में ठगी का एक ऐसा गिरोह सक्रिय हो गया है, जो ई-रिक्शा और ऑटो रिक्शा चालकों को निशाना बना कर ठगी कर रहा है। ठगी के बाद पीडि़त चालक सिर्फ पुलिस से ही मदद की गुहार लगाते हैं। हालांकि मामला मात्र पांच सौ रुपए का ही होने के चलते पुलिस भी प्रभावी कार्रवाई नहीं कर रही है। ऐसे में इन चालकों के लिए मामला सिरदर्द बना हुआ है।

केस:-1
सिविल लाइंस में ठगी
शहर के किला छावनी निवासी ई-रिक्शा चालक राजू ने बताया कि 19 अप्रैल की दोपहर वह सिविल लाइंस में पैसेंजर्स के इंतजार में खड़े थे। अचानक एक बाइक पर सवार ठग उनके पास आया और बोला चौपुला तक दो सवारी लेकर जाना है, कितना रुपए लगेगा। राजू ने बताया कि 30 रुपए लगेंगे। इस पर बाइक सवार ठग ने पांच सौ रुपए का नोट दिखाया और बोला अपने 30 रुपए ले कर बाकी रुपए वापस कर दीजिए। राजू ने जैसे ही जेब से छुट्टे रुपए निकाल कर बाइक सवार को दिए वह बाइक लेकर फरार हो गया। इस दौरान उस ने उस से तो रुपए ले लिए पर पांच सौ रुपए का नोट उसे नहीं दिया। ठगी का एहसास होने पर पीडि़त ने थान बारादरी में शिकायती पत्र दे कर कार्रवाई की मांग की है।

केस-2
राजेन्द्र नगर में ठगी
पुराना शहर निवासी नदीम ने बताया कि वह राजेंद्र नगर में ऑटो रिक्शा से सवारी लेकर जा रहे थे। सवारी उतार कर जैसे ही खाली हुए, उनके पास बाइक सवार ठग आया। उसने दो सवारी ले जाने के लिए कहा। नदीम ने बताया कि श्यामगंज तक के दो सवारी के 40 रुपए लगेंगे। बाइक सवार ठग ने उसे भी पांच सौ रुपए का नोट दिखाया और 40 रुपए लेने के लिए कहा। जैसे ही नदीम ने बाइक सवार को 460 रुपए दिए, वैसे ही वह बाइक ले कर भाग गया। नदीम कुछ समझ पाता, इस से पहले ही बाइक सवार आंखों से ओझल हो गया।

केस-3
चौपुला के पास ठगी
पीलीभीत बाईपास रोड निवासी जितेंद्र ने बताया कि वह ऑटो रिक्शा लेकर चौपुला के पास खड़े थे। रिक्शा में सवारी नहीं थी। इस बीच एक बाइक सवार आया और श्यामगंज तक सवारी ले चलने के लिए कहने लगा। जितेंद्र ने बताया कि दो सवारी के 50 रुपए लेंगे। बाइक सवार ने जितेंद्र को पंाच सौ रुपए का नोट दिखाते हुए कहा कि अपने रुपए ले कर बाकी रुपए वापस कर दो, सवार आ रही हैं। जैसे ही जितेंद्र ने बाइक सवार को 450 रुपए दिए, बाइक सवार वहां से बाइक दौड़ा कर भाग गया। परेशान ऑटो चालक ने लोगों को बताया तो सब ने ठग को काफी तलाश किया, लेकिन वह हाथ नहीं आया। जितेंद्र ने बताया कि वह अब मामले की तहरीर दे कर कार्रवाई की मांग करेंगे।

बोले अधिकारी
बाइक सवार अगर इस तरह से ई-रिक्शा चालक और ऑटो चालकों से ठगी कर रहा है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पीडि़त जो भी तहरीर देगा, उसके आधार पर एक्शन लिया जाएगा।
राहुल भाटी, एसपी सिटी