जीआरपी मुरादाबाद सेक्शन ने 1 सितंबर से शुरू की ट्रेनों में सघन तलाशी

8 स्पेशल टीमें बनाई गई, हर टीम में 8 मेंबर्स, शाम 6 से सुबह 6 बजे अभियान

BAREILLY:

ट्रेनों व स्टेशनों पर मुसाफिरों की सुरक्षा के लिए जीआरपी ने नए सिरे से सुरक्षा व्यवस्था का ताना बाना बुना है।

जीआरपी मुरादाबाद सेक्शन ने मुरादाबाद मंडल की ट्रेनों में स्पेशल स्क्वॉयड के जरिए मुसाफिरों की सुरक्षा पुख्ता करने की कवायद शुरू की है। स्पेशल स्क्वॉयड मंडल के रेलवे रूट पर संचालित ट्रेनों में रेंडम चेकिंग अभियान चला रही। 1 सितंबर से अभियान की शुरुआत हो गई है। लेकिन फ्राइडे को सीओ बरेली जीआरपी तेजवीर सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी ऑफिशियल जानकारी दी। ट्रेनों व स्टेशनों की सघन जांच तलाशी के दौरान स्लीपर व एसी कोच में बैठे बेटिकट मुसाफिरों और कोच अटेंडेंट के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाइर्1 होगी।

स्क्वॉयड में 8 टीमें

जीआरपी की इस मुहिम में कुल 8 स्पेशल टीमें स्क्वॉयड के लिए चुनी गई हैं। हर टीम में कुल जीआरपी मेंबर्स होंगे। जिनमें एक सब इंस्पेक्टर, दो हेड कांस्टेबल और 5 कांस्टेबल होंगे। सभी स्पेशल टीमें शाम 6 बजे से अगली सुबह 6 बजे तक ट्रेनों में रैंडम चेकिंग शुरू करेंगे। जीआरपी सीओ ने बताया कि पिछले तीन सालों में ट्रेनों में हुई लूट, चोरी और अन्य वारदातों के रिकार्ड की समीक्षा के आधार पर कुछ ट्रेनों को खासकर चिन्हित किया गया है। इनमें नौचंदी, पदमावत, लखनऊ मेल, अपलाइन की काशी विश्वनाथ, श्रमजीवी, चंडीगढ़ वाया चंदौसी एक्सप्रेस, दून एक्सप्रेस व इंटरसिटी को शामिल किया गया है।