-इंडिपेंडेंट एसोसिएशन ऑफ बरेली का तीन दिवसीय प्रोग्राम स्टार्ट

-जेडीई और मेयर ने किया उद्घाटन, स्टूडेंट्स के टैलेंट को सराहा

फोटो

BAREILLY

इंडिपेंडेंट एसोसिशन ऑफ बरेली द्वारा संजय कम्यूनिटी हॉल में तीन दिवसीय प्रोग्राम आयोजित किया गया। इसमें स्टूडेंट्स ने नाटकों के माध्यम से सामाजिक कुरीतियों और समस्याओं पर तंज कसा। उन्होंने नाटक के माध्यम से कन्या भ्रूण हत्या, दहेज प्रथा जैसी कुप्रथाओं को विरोध जताया। साथ ही देश के विकास में सहयोग देने का संदेश दिया।

स्टूडेंट्स के टैलेंट को सराहा

मंडे को इंडिपेंडेंट एसोसिशन ऑफ बरेली द्वारा आयोजित कल्चरल फेस्टिवल की शुरूआत मेयर डॉ। आईएस तोमर और जेडीई एसपी द्विवेदी ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। उन्होंने कहा इस तरह के प्रोग्राम से स्टूडेंट्स को अपना टैलेंट दिखाने का मंच मिलता है। साथ ही उन्हें काफी कुछ सीखने को मिलता है। इसके बाद विभिन्न स्कूल्स के स्टूडेंट्स ने अलग-अलग नाटक के माध्यम से सामाजिक कुरीतियों और समस्याओं के पर आधारित कॉम्पिटीशन में बढ़चढ़कर भाग लिया। स्टूडेंट्स ने नाटक के माध्यम से बताया कि कैसे लोग बेटा होने के लिए प्रार्थना करते हैं। वहीं, बेटी होने पर उनकी खुशियां दुख में बदल जाती है। स्टूडेंट्स ने दहेज दानव की भेंट चढ़ रहीं विवाहितों के दर्द को भी बयां किया। कॉम्पिटीशन में पहला स्थान चिक्कर इंटरनेशनल स्कूल ने पाया। बिशप कॉनराड को दूसरे और अल्मा मातेर स्कूल को तीसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा। जजेज की भूमिका प्रीतपाल सिंह, डॉ। गरिमा सिंह, शिवानी रेखी ने निभाई। इस मौके पर नगर आयुक्त शीलधर सिंह यादव, एसोसिएशन के अध्यक्ष पारुष अरोरा, कैंप्टन राजीव ढींगरा, अमन बेदी, अल्पना जोशी, फादर हेरोल्ड, मीनू त्यागी आदि मौजूद रहीं।