- वेदर एक्सपर्ट के मुताबिक आगामी 7 दिनों तक दिन गर्मी और रात में रहेगी ठंड

BAREILLY:

तीन दिनों से धुंध की चादर में लिपटे शहर को फ्राइडे को राहत नसीब हुई है। हवाओं की बदली दिशा ने शहरवासियों को धुंध से भले ही राहत पहुंचाई हो लेकिन आगामी दिनों में यही धूप कोहरे की वजह बनेगी। वेदर एक्सपर्ट के मुताबिक पूर्व उत्तर पूर्व दिशा से चल रही हवा का रुख दक्षिण पश्चिम दक्षिण हो गया है, जिसके चलते धुंध से निजात मिली और धूप का तोहफा शहरवासियों को मिला। पारा में 2 डिग्री की बढ़त ने लोगों को गर्मी का अहसास कराया। फ्राइडे को मैक्सिमम टेम्प्रेचर 27.0 डिग्री और मिनिमम टेम्प्रेचर 14.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

मौसम का पूर्वानुमान

वेदर एक्सपर्ट डॉ। एचएस कुशवाहा के मुताबिक आगामी 7 दिनों में पर्वतों से सटे मैदानी इलाकों में आसमान साफ रहने की संभावना जताई है। जिसकी वजह से सुबह हल्का कोहरा छाया रहेगा और रात में भारी ओस पड़ेगी। हवा की दिशा जब तक नहीं बदलती है तब तक दिन में तापमान 28 से 30 डिग्री सेल्सियस और रात के तापमान में करीब 3 डिग्री तक की गिरावट दर्ज होकर 12.2 से 14.8 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज होगा। ह्यूमिडिटी 89 से 92 परसेंट के बीच रहेगी। हवा की गति 1 से 3 किमी प्रति घन्टा रहेगी। बादलों के न होने से आसमान साफ रहेगा और फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है।