बुखार से जूझ रहे शहरवासियों को राहत के लिए स्टूडेंट्स के एक ग्रुप ने उठाया कदम

25 सितंबर से 9 अक्टूबर तक 25 वार्डो में चलेगी मुहिम

BAREILLY:

मच्छरजनित बीमारियों से निपटने में नगर स्वास्थ्य महकमा जहां बेबस नजर आ रहा है तो वहीं, शहर में टीन एजर्स के एक ग्रुप ने लोगों को राहत देने का बीड़ा उठाया है। 21 स्टूडेंट्स के इस ग्रुप ने शहर में जगह-जगह फॉगिंग कर रहा है। इस नेक पहले में टीनएजर्स के मददगार शहर के निजी संस्थान बने हैं।

डिफेंड अगेंस्ट डेंगू

गंगापुर निवासी 17 साल के गौरव खंडेलवाल और उसके दोस्तों ने 11 साल पहले छोटी सी उम्र में हैप्पी फ्रेंड्स क्लब बना लिया था। इस साल डेंगू व मलेरिया के साथ ही जेई का खतरा भी जब शहर में मंडराया, तो बच्चों ने अपने दम पर ही मच्छरों से निपटने की मुहिम को शुरू करने की ठानी। डेंगू के कंफर्म केसेज बढ़ने पर इस मुहिम का नाम 'डिफेंड अगेंस्ट डेंगू' एंटी डेंगू कैंपेन का नाम दिया।

इन वार्डो में होगी फॉगिंग

शहर में मच्छरों से सबसे ज्यादा प्रभावित वार्डो में फॉगिंग का हैप्पी क्लब ने शेड्यूल तैयार किया है। 25 सितंबर से 5 अक्टूबर तक नवादा शेखान, कटरा चांद खां, सौदागरन, खन्नू मोहल्ला, बिहारीपुर, चौपला बगिया, कानून गोयान, भूड़, मढ़ीनाथ, सिठौरा, नगरिया परीक्षित, कंजादासपुर, मलूकपुर, कुंअरपुर, कोहाड़ापीर, बानखाना, सुभाषनगर, नेकपुर, चाहबाई, उकाती मोहल्ला, सिकलापुर और गंगापुर वार्ड में फॉगिंग अभियान चलाएंगे। वहीं 6 से 9 अक्टूबर का शेड्यूल लोगों की मांग पर उनके वार्डो के लिए तैयार किया जाएगा।

------------------------

यहां बुक कराएं फॉगिंग

अपने वार्ड में फ्री फॉगिंग के लिए इस हेल्पलाइन पर करें कॉल - 9808564815

- 500 पौधे स्कूली बच्चों ने प्रकृति बचाओं मुहिम में शहर में लगाए थे

- 6 बार गणेश उत्सव का आयोजन

- 10 बार नए साल का उत्सव

- 2 बार बैडमिंटन टूर्नामेंट का भी आयोजन

-----------------

डेंगू-जेई-मलेरिया-फीवर की स्थिति

- 12 डेंगू के कंफर्म मरीज मिले बरेली में, सीएमओ रिपोर्ट में सिर्फ 7

- 16 डेंगू के कंफर्म मरीज अन्य जिलों से मिले

- 4 मरीज मलेरिया से पीडि़त मिले

- 3 मरीज जापानी इंसेफलाइटिस, जेई के मिले, 1 की मौत

- 3 दर्जन से ज्यादा मौते जानलेवा बुखार के चलते

------------------------