दिनदहाड़े चोरों ने दिया वारदात को अंजाम, पुलिस ने शुरू की जांच

<दिनदहाड़े चोरों ने दिया वारदात को अंजाम, पुलिस ने शुरू की जांच

BAREILLY:

BAREILLY: बारादरी पुलिस ने कुछ दिनों पहले ही दो चोरों का गैंग पकड़कर जेल भेजा, लेकिन फिर भी उसके एरिया में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। वेडनसडे दिनदहाड़े चोरों ने पवन विहार में एडवोकेट के घर के ताले तोड़ दिए। चोर घर में रखी ख्भ् हजार रुपए नकद समेत करीब म् लाख रुपए की ज्वेलरी चोरी करके ले गए। मौके पर थाना पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच व फील्ड यूनिट भी जांच की।

प्रेस वाला के आने पर चला पता

राहुल गुप्ता, पवन विहार के फेस भ् के मकान नंबर फ्0 में रहते हैं। राहुल गुप्ता पेशे से एडवोकेट हैं। उनकी पत्‍‌नी रेनू, तीन साल की बेटी गौरी के साथ पीलीभीत रिश्तेदारी में गई हुई थीं। वेडनसडे सुबह राहुल को काम के सिलसिले में लखनऊ जाना पड़ गया। वह घर में ताले लगाकर चले गए। दोपहर में करीब एक बजे प्रेस वाला आया और आवाज दी। काफी आवाज देने के बाद भी जब जवाब नहीं आया तो उसने पड़ोसी से बताया कि घर खुला है। इस पर पड़ोसी ने एडवोकेट से फोन पर बताया तो पता चला कि घर के ताले तोड़कर चोरी हो गई है। राहुल की पत्‍‌नी ने पुलिस को बताया कि चोर घर में रखी ख्भ् हजार रुपए नकद व ख्0 तोला सोना चोरी करके ले गए हैं।