व्यापारी के घर की थी चोरी

चोर लड़कियों की पहचान कटरा चांद खां निवासी स्वाति व रीना(बदला हुआ नाम)के रूप में हुई है। वहीं ज्वैलर का नाम

राहुल रस्तोगी है। राहुल की कटरा चांद खां में रस्तोगी ज्वैलर के नाम से शॉप है। स्वाति व रीना ने 11 अप्रैल को व्यापारी

हरीश चंद लालवानी के घर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था

 

आपस में बांट लिए थे रुपए

स्वाति ने बताया कि उन्हें घर से ज्वैलरी, मोबाइल के साथ सिर्फ तीन हजार ही नगद मिले थे। रुपये दोनों ने आपस में

बांट लिये थे। इसके अलावा ज्वैलरी पास के पार्क में जमीन में दबाकर छुपा दी थी। दूसरे दिन उन्होंने ज्वैलरी निकाल ली

थी। दोनों राहुल के पास चूडिय़ां बेंचने गई। तो ज्वेलर ने उनसे कहा कि चूडि़ंया सोने की वजह आर्टिफीशियल हैं। दोनों को

राहुल ने सिर्फ 70 रुपये ही दिये। पुलिस मामले की पूरी जांच कर रही है।

Sim डालते ही खुल गया राज

मंडे स्वाति मोबाइल रिपयेरिंग शॉप कीपर सुमित के पास मोबाइल लेकर गई। सुमित कटरा चांद खां में रहता है। स्वाति ने

सुमित कहा कि मोबाइल खराब हो गया है। उसके बदले में उसे कोई सस्ता मोबाइल बदलकर दे दे। सुमित ने उसे दूसरा

मोबाइल दे दिया। बाद में जैसे ही सुमित ने चोरी के मोबाइल में अपना सिम डाला। सर्विलांस सेल में उसकी लोकेशन ट्रेस

हो गई। जगतपुर चौकी इंचार्ज विजयपाल सिंह ने बताया कि लोकेशन की सूचना पर तुंरत वह अपनी टीम के साथ सुमित

की शॉप पर गए।