- आगामी दिनों में नगर निगम 7919 शौचालयों का कराएगा निर्माण

- नगर आयुक्त ने अधिकारियों और सफाई निरीक्षकों को दिए निर्देश

BAREILLY:

नगर निगम में मंडे को नगर आयुक्त शीलधर सिंह यादव ने स्वच्छता मिशन के तहत वार्डो को ओडीएफ करने के बाबत मीटिंग की। उन्होंने बताया कि नगर निगम बरेली द्वारा वार्ड को ओडीएफ करने के लिए 7919 शौचालय का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए वार्ड के अनुसार 22 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया। सभी टीम डोर टू डोर पहुंचकर बनाए गए शौचालयों का सत्यापन करने समेत शौचालय बनाने के लिए लोगों को अवेयर करने का काम करेंगे। साथ ही, शौचालय निर्माण कार्य पूरा होने तक हर दिन की मॉनिटरिंग के निर्देश दिए।

लापरवाही पर होगी कार्रवाई

नगर आयुक्त ने पूर्व में टीम के द्वारा शौचालय निर्माण की प्रगति रिपोर्ट तैयार न करने पर नाराजगी जताई। आगामी कार्ययोजना को अभियान के तहत लेते हुए कार्य करने की हिदायत दी है। कहा कि यदि कहीं लापरवाही पाई गई, तो जीरो टॉलरेंस के तहत कार्रवाई की जाएगी। ओडीएफ के लिए गठित की गई टीम में 5 सफाई निरीक्षक, 4 राजस्व निरीक्षक, 4 अवर अभियंता, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी समेत 6 टैक्स अधीक्षक, 1 सहायक अभियंता समेत मैप डेवलपर को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अतिरिक्त नगर आयुक्त ने सफाई निरीक्षक और सफाई नायक को अपने क्षेत्र में व्यक्तिगत घरेलू शौचालय निर्माण कार्य की प्रगति का ब्योरा जुटाएंगे। इसकी रिपोर्टिग वह संबंधित टीम के मेंबर्स को करेंगे।