BAREILLY:

यातायात जाम की बड़ी समस्या से जूझ रही बरेली को राहत का मरहम लगाने के लिए आखिरकार ट्रैफिक पुलिस एक्टिव मोड में आ गई है। आई नेक्स्ट ने कॉट इन ए जाम कैम्पेन के जरिए शहर के जिन-जिन चौराहे-तिराहों पर टै्रफिक की बाधा को उजागर किया था उसे दूर करने का काम भी शुरू हो गया है। यही नहीं ट्रैफिक नियमों का माखौल उड़ाने वालों का चालान काट कर सबक सिख्ाया गया।

चौपुला चौराहा

- चौराहे पर आई लैंड बनाने के लिए नगर निगम को लिखा लेटर।

- सर्कुलेटिंग एरिया में टेंपो-ऑटो के मूवमेंट को रोकने को लगेगी बैरिकेडिंग।

- चौराहे से कुतुबखाना जाने वाली रोड को किया जाएगा वन-वे।

- दो शिफ्टों में तैनात होंगे ट्रैफिक पुलिस के जवान।

कुतुबखाना

- मार्केट में थ्री व्हीलर और फोर व्हीलर की एंट्री पर बैन।

- रिक्शा एवं ठेले भी एक निश्चित दूरी तक ही कर सकेंगे मूवमेंट।

- अतिक्रमण को हटाने के लिए दुकानदारों को दिया जाएगा नोटिस।

- अब ट्रैफिक के बीच मार्केट में नहीं होगी सामान की लोडिंग-अपलोडिंग।

- दो शिफ्टों में पुलिस कर्मियों की तैनाती के निर्देश।

- पार्किंग बनाने के लिए नगर निगम को लिखा गया लेटर।

- कुतुबखाना बाजार से बाटा शॉप फिर गिरिजा से कुतुबखाना तक वनवे होगी रोड।

चौकी चौराहा

- यातायात नियमों को फॉलो कराने के लिए चालान किए जाने के निर्देश

- महिला थाना की रोड को किया जाएगा वनवे

- कचहरी की ओर से आने वाली सवारियों के लिए बैरिकेडिंग करेंगे।

- ट्रैफिक लाइट्स को संचालित कराने के लिए निगम से की मांग।

शाहमतगंज

- मुख्य बाजार से फलमंडी तक होगा वनवे ।

- सेटेलाइट से आने वाले वाहनों को बैरिकेडिंग के जरिए दिशा देना।

- शाहदाना से शाहमतगंज तक ई-रिक्शा एवं ऑटो के संचालन पर प्रतिबंध ।

- पार्किग के लिए नगर निगम संग मिलकर हल ढूंढेंगे।

- आईलैंड की मरम्मत एवं उस पर छाया की व्यवस्था करना।

- दो शिफ्टों में ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी लगाना।

- बैलगाड़ी एवं ठेलों को हटाने के लिए नगर निगम को लेटर।

- अतिक्रमण को हटाने के लिए जुर्माने का निर्देश।

सेटेलाइट

- सड़क पर अतिक्रमण करने वाले फल एवं सब्जी के ठेलों पर जुर्माना।

- कोन एवं रस्सियों के जरिए बैरिकेडिंग कर टेंपो के लिए अलग लेन बनाना।

- ट्रैफिक लाइट को संचालित कराने के लिए निगम से मरम्मत एवं मांग।

- ईसाइयों की पुलिया एवं खुर्रम गोटिया के ट्रैफिक को कोन के जरिए संभालना।

- नियम फॉलो न करने वाले वाहनों के चालान के ि1नर्देश।

चालान काट कर िसखाया सबक

शहर में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों को सबक सिखाने के लिए ट्रैफिक पुलिस भी अलर्ट मोड में आ गई है। संडे को जिस भी सड़क पर कोई ट्रैफिक रूल्स को फॉलो करते हुए नहीं मिला पुलिस ने उसे आगे नहीं बढ़ने दिया। पहले नियमों की घुट्टी पिलाई। फिर, चालान काटकर रसीद थमा दिया। सुबह करीब 10 से 1 बजे तक सिटी के मुख्य चौराहों पर चेकिंग अभियान चलाकर कई चालान किए। इसमें चौपुला पर 5 बाइक, शाहमतगंज में 1 ऑटो एवं 3 बाइक और सेटेलाइट पर 2 ऑटो एवं 3 बाइक का चालान किया गया।

यातायात को व्यवस्थित एवं जाम न लगे इसके लिए कई निर्देश जारी किए गए हैं। लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने समेत नगर निगम से भी चौराहों को सुदृढ़ करने के लिए लेटर लिखा गया है।

ओपी यादव, एसपी ट्रफिक