-ट्रैफिक पुलिस का व्हाट्सएप नंबर 9454401032 पब्लिक के लिए हुआ ओपन

-ट्रैफिक प्राब्लम से जुड़ी जानकारी लेने के साथ कर सकते हैं शेयर

<-ट्रैफिक पुलिस का व्हाट्सएप नंबर 9ब्भ्ब्ब्0क्0फ्ख् पब्लिक के लिए हुआ ओपन

-ट्रैफिक प्राब्लम से जुड़ी जानकारी लेने के साथ कर सकते हैं शेयर

BAREILLY:

BAREILLY: ट्रैफिक को सुचारू बनाने के लिए पुलिस व्हाट्सएप पर एक्टिव हो गई है, जिस पर खुद एडीजी ट्रैफिक नजर रखे हुए हैं। उन्होंने पब्लिक से भी ट्रैफिक सुधार की दिशा में मदद के लिए व्हाट्सएप से जुड़ने का आह्वान किया है। साथ ही, निर्देशित भी किया कि ट्रैफिक के अलावा कोई और पोस्ट न करें।

जल्द फेसबुक व ट्विटर अकाउंट

फेसबुक व ट्विटर के अकाउंट जल्द ही अपडेट किए जाने के बाद एक्टिव हो जाएंगे। इससे पहले एसपी ट्रैफिक के सीयूजी नंबर नंबर 9ब्भ्ब्ब्0क्0फ्ख् पर व्हाट्सएप बरेली ट्रैफिक पुलिस पूरी तरह से एक्टिव हो गई है। संडे को पुलिस ने पोस्ट के जरिए कचहरी से जंक्शन स्टेशन रोड को वनवे बताया गया, जिसमें जंक्शन से चौकी चौराहा की ओर जाने वाले वाहनों को वाया चौपुला जाने की जानकारी दी गई।