- 25 मार्च को डिरेल हुई थी त्रिवेणी एक्सप्रेस

BAREILLY:

त्रिवेणी एक्सप्रेस (14369) के इंजन को जांच के लिए लखनऊ भेजा गया है। जहां पर रेलवे इंजीनियर की टीम इंजन की जांच करेगी। ताकि, ट्रेन के डिरेलमेंट के कारणों का पता चल सके। बता दें कि सिंगरौली से बरेली आ रही त्रिवेणी एक्सप्रेस जंक्शन से 500 मीटर पहले 25 मार्च को डिरेल हो गई थी। ट्रेन का इंजन पटरी से उतर गया था। झटका लगने से बर्थ पर बैठे यात्री गिर पड़े थे। रोजा से आ रही एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन भी बीच रास्ते ही डिरेल हो गई थी।

चार ट्रेनें हो चुकी है डिरेल

इस घटना के बाद से अब तक चार ट्रेन डिरेल हो चुकी हैं। संडे को त्रिवेणी एक्सप्रेस और एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन डिरेल हुई थी। उसके अगले दिन विशारतगंज में मालगाड़ी डिरेल हो गई थी। दो दिन पहले मीरगंज में एक और मालगाड़ी डिरेल हो गई। चक्का जाम और एक्सल टूट गया था। चक्का के घर्षण से आसपास के खेते में आग भी लग गई थी।

पटरियों को सही से चेक करने के निर्देश

वहीं दूसरी ओर ट्रैकमैन को पटरियों को चेक करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही लोको पायलट को भी ट्रेनिंग देने का काम होगा। जिससे लगातार हो रही ट्रेनों के डिरेलमेंट को रोका जा सके।

इंजन को जांच के लिए लखनऊ को भेजा गया है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है कि ट्रेन के डिरेल होने का कारण क्या था।

ओपी मीना, एसएस, बरेली जंक्शन