दर्जन भर मुसाफिरों का सामान चोरी हुआ, बरेली जीआरपी में मुकदमा दर्ज

BAREILLY:

सर्दी के सितम के साथ ही ट्रेनों में सफर करने वाले मुसाफिरों पर चोर-लुटेरे भी कहर ढा रहे। पंचायती चुनावों के दौरान कम फोर्स का फायदा उठा ट्रेनों में चोरी-लूटपाट करने वालों बदमाशों ने अब ठंड का सहारा लेकर वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया है। सैटरडे-संडे रात चोरों ने हावड़ा से हरिद्वार जा रही कुंभ एक्सप्रेस में जमकर तांडव मचाया। चोरों ने ट्रेन के तीन स्लीपर कोच में करीब एक दर्जन मुसाफिरों का कीमती सामान साफ कर दिया। जब तक मुसाफिरों को इसकी जानकारी मिलती चोर ट्रेन से फरार हो चुके थे। वारदात के बाद कोच में मुसाफिरों में हड़कंप मच गया। बरेली जंक्शन पर उतरे एक मुसाफिर ने जीआरपी थाना में चोरी का मुकदमा दजर्1 कराया।

चेन काट उड़ा लिए बैग

वेस्ट बंगाल में वर्धमान के बोरीहाट एरिया की बीडी तिवारी कॉलोनी निवासी आकाश खंडेलवाल एक शादी में शामिल होने के लिए बरेली आ रहे थे। सैटरडे को आकाश ट्रेन 12369 कुंभ एक्सप्रेस के एस-1 कोच की बर्थ 44 पर सवार हुए। रात करीब ढाई बजे के करीब सुल्तानपुर से आगे नींद खुलने पर आकाश ने देखा उनके बैग से लॉक की गई चेन कटी हुई थी और बैग गायब था। बैग में 10 हजार नकद, कपड़े, डीएल, पैनकार्ड व वोटरकार्ड था। अगल बगल मालूम करने पर उसी कोच में बर्थ 64 और 62 पर बैठे मुसाफिरों का सामान भी चोरी हो गया था। इतने में शोर मचने पर कोच एस-6 की बर्थ 9, 10, 11 व 12 सहित कोच एस-4 के भी कई मुसाफिरों का सामान चोरी मिला।