बरेली(ब्यूरो)। रामपुर रोड झुमका तिराहा से मिनी बाइपास तक वर्षों पुराने 473 पेड़ काटे जाएंगे। इन पेड़ों के बदले में दस गुना पौधे अमरोहा व बिजनौर में लगाए जाएंगे। इसके लिए बीडीए वन विभाग को 1.37 करोड़ रुपये अदा करेगा। वन विभाग की स्वीकृति मिलने के बाद अब मार्च के अंतिम सप्ताह या अप्रैल के पहले सप्ताह में काम शुरु करने की तैयारी की जा रही।

वन विभाग ने दी अनुमति
बरेली विकास प्राधिकरण दिल्ली रोड पर झुमका तिराहा से मिनी बाइपास तिराहा तक छह किलोमीटर सडक़ का चौड़ीकरण कर रहा है। करीब 12 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे सडक़ के डिवाइडर का काम लगभग पूरा कर लिया गया है। मगर बदहाल सडक़ पर लगे पेड़ों को हटाने के लिए वन विभाग की अनुमति नहीं मिलने की वजह से आए दिन लोग हादसे का शिकार हो रहे थे। इसको लेकर बीडीए ने वन विभाग से पेड़ों की कटाई की अनुमति मांगी थी। अब वन विभाग ने प्राधिकरण को स्वीकृति दे दी है।

अप्रैल में शुरू होगा काम
इसको लेकर बीडीए बिजनौर और अमरोहा में पांच-पांच हेक्टेयर भूमि खरीदने, दस गुना अधिक पौधे लगाने, पौधों की दस वर्ष तक देखरेख के लिए कुल 1.37 करोड़ रुपये देगा। बीडीए के अधिकारियों के अनुसार पेड़ों को हटाने का काम मार्च के अंतिम सप्ताह या अप्रैल में शुरू होगा। अप्रैल में फोरलेन सडक़ निर्माण का कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

एक पेड़ के बदले लगेंगे दस पौधे
वन विभाग के नए प्राविधान के अनुसार एक पेड़ के बदले अब संबंधित विभाग दस पौधे लगाएगा जो फल और छायादार पौधे होंगे। बीडीए अधिकारियों के अनुसार पेड़ को लगाने, देखरेख और भूमि को खरीदने के लिए प्राधिकरण वन विभाग को प्राविधान के अनुसार धन खर्च कर रहा है।

वर्जन
रामपुर रोड पर पेड़ की वजह से चौड़ीकरण का काम शुरू नहीं हो सका था। अब वन विभाग से स्वीकृति मिलने के बाद शीघ्र ही सडक़ का काम शुरू कराया जाएगा।
आशु मित्तल, अधिशासी अभियंता, बीडीए