-स्कूलों के बाहर छुट्टी के वक्त लगने वाले जाम के लिए ट्रैफिक पुलिस ने शुरू की पहल

-स्टूडेंट, स्टाफ व स्कूल मैनेजमेंट के सहयोग से होगा काम, सोशल साइट्स पर भी पहल से जुड़ने की अपील

BAREILLY: स्कूलों की छुट्टी के वक्त अक्सर जाम लगता है। इसकी वजह से स्कूली बच्चों के साथ-साथ आमजन को भी प्रॉब्लम होती है। कई बार तो ट्रैफिक जाम इतना लंबा होता है कि, उसमें से निलकने में दो से तीन घंटे लग जाते हैं। ट्रैफिक की इस प्रॉब्लम को दूर करने के लिए यूपी ट्रैफिक पुलिस ने 'जिम्मेदार स्कूल पहल' की शुरुआत की है। इसके तहत स्कूलों के मैनेजमेंट, टीचर, स्टूडेंट्स व पेरेंट्स को पहले में शामिल कर अवेयर किया जाएगा। यूपी ट्रैफिक पुलिस के डायरेक्टर के निर्देश पर बरेली ट्रैफिक पुलिस ने भी इसकी शुरुआत कर दी है। फेसबुक, ट्विटर व व्हाट्सएप के जरिए भी लोगों को जोड़ने का काम शुरू हो गया है।

ये होगी कवायद

-स्कूल अपने सभी स्टूडेंट्स व स्टाफ को जिम्मेदार स्कूल पहल में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करेंगे

-छुट्टी के वक्त स्टूडेंट्स के स्कूल कैंपस से बाहर निकलने के एक से अधिक जितने भी गेट हों उन्हें ओपन किया जाए।

-प्रत्येक एग्जिट गेट को क्लास वाइज बाहर निकला जाए।

-स्टूडेंट के एग्जिट गेट के बाहर ही उनके वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की जाए।

-कार, स्कूटर, मोटर साइकिल, टेंपो व बस आदि की पार्किंग के लिए अलग स्थान बनाया जाए

-प्राइमरी स्कूलों के बच्चों के लिए स्कूल के पास, मिडिल के स्टूडेंट के लिए थोड़ा दूर और बड़े बच्चों के लिए थोड़ा और दूर पार्किंग का इंतजाम किया जाए।

-प्रत्येक स्टूडेंट को उसके वाहन के पार्किंग स्थल के बारे में बता दिया जाए।

-स्टूडेंट को प्रेरित किया जाए कि वे अपने पेरेंट्स तथा वाहन चालकों से इस सिस्टम का पालन कराएं

-यह सुनिश्चत करें कि उनके वाहन निर्धारित स्थान पर खड़ हों और प्रत्येक वाहन को स्कूल के गेट के एकदम पास न आने दिया जाए।

-स्कूल इस संबंध में स्टूडेंट्स की डायरी में भी उन्हें स्पष्ट रूप से निर्देश दें

- स्कूल के स्टाफ तथा स्वंय सेवक स्टूडेंट्स के ग्रुप को बारी-बारी इस सिस्टम की निगरानी के लिए नामित करें

- इस सिस्टम को फॉलो न करने वाले स्टूडेंट को चिन्हित कर उन्हें समझाएं और स्कूल अपने नैतिक आधार पर इन व्यवस्थाओं को मजबूत बनाएं

-जिम्मेदार स्कूल पहल स्टूडेंट्स व उनके अभिभावकों को स्वेच्छा से एक जिम्मेदार नागरिक बनकर समाजिक स्थलों पर एक अनुशासित जीवन शैली विकसित करने के लिए प्रोत्साहित करें।

पुलिस का यह रहेगा रोल

जिम्मेदार स्कूल पहल ने ट्रैफिक पुलिस का भी रोल निर्धारित किया गया है। इसके तहत ट्रैफिक पुलिस स्कूल व प्रबंधन को पार्किंग स्थलों को चिन्हित करने में पूरी मदद करेगी। छुट्टी के वक्त ट्रैफिक कंट्रोल किए जाने में भी स्कूल मैनेजमेंट की ट्रैफिक पुलिस हेल्प करेगी। इस सिस्टम को लागू कराने में ट्रैफिक पुलिस स्कूली बच्चों को भी ट्रेनिंग देगी।