-साथी बच्चों पर ट्रेन में पानी लेने के बहाने धोखे से बैठा देने का लगाया आरोप

BAREILLY: कोतवाली के बिहारीपुर से गायब 7 वीं का छात्र चार दिन बाद वेडनेसडे घर वापस लौट आया। उसे साथी बच्चों ने पानी लेने के बहाने धोखे से दिल्ली की ट्रेन में बैठा दिया था। वह चार दिन तक भूखा ही रहा। घर वापस पहुंचने पर परिजन काफी खुश हुए और उसे भरपेट खाना खिलाया। फिर परिजन उसे कोतवाली लेकर पहुंचे जहां उसने साथी शिवम पर काफी नाराजगी जाहिर की। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

संडे दोपहर हो गया था गायब

बिहारीपुर निवासी सत्येंद्र पाल पुलिस मार्डन स्कूल सातवीं का छात्र है। संडे दोपहर 4 बजे मोहल्ले का रहने वाला शिवम उसे अपने साथ जंक्शन पर ले गया था। शिवम नशे का आदी है। शिवम और उसके साथी सूरज ने उसे दिल्ली को जाने वाली ट्रेन में बैठा दिया और खुद पानी लेने के बहाने उतर गए। सत्येंद्र ने बताया कि ट्रेन सीधे दिल्ली लेकर चली गई। वहां से गलती से बनारस जाने वाली ट्रेन में बैठ गया और फिर बनारस पहुंच गया। इस दौरान उसके पास पैसे नहीं थे तो उसने डर के चलते पुलिस को भी नहीं बताया और उसने खाना भी नहीं खाया। फिर वह बनारस से बरेली की ट्रेन में बैठकर घर पहुंचा। यहां पर घर में खाना खाने के बाद परिजन उसे कोतवाली लेकर पहुंचे। इस दौरान पुलिस हिरासत में लिए गए शिवम और सूरज उसे मुरादाबाद में छोड़कर आने की झूठी कहानी बता रहे थे।