- नुक्कड़ नाटक कर दिया सामाजिक संदेश

BAREILLY: बरेली क्लब में चल रहे दो दिवसीय 'द कॉर्निवाल-2016 एंड ऑटो' शो का समापन संडे को हो गया। सामाजिक संस्थान छोटी सी आशा और वान्या फैशन की ओर से आयोजित किए गए इस कॉर्निवाल में झूले, राइड्स, फूड स्टाल, ऑटो शो आकर्षण का केंद्र रही। कॉर्निवाल का मेन उद्देश्य 500 गरीब परिवारों को फ्री मेडिकल पॉलिसी वितरण करना है। सामाजिक संस्था की ओर से पिछले दो वर्ष से शिक्षा, अनाथ बच्चों का पुनर्वास, गरीब लड़कियों की शादी, मुफ्त राशन वितरण सहित कई काम किए गए हैं।

रंगारंग कार्यक्रम भी हुए

कार्यक्रम के अंतिम दिन काफी संख्या में लोगों ने विजिट किया। स्टूडेंट्स ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर विजिटर्स का मन मोह लिया। इस मौके पर कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक का भी जीवंत मंचन किया। नाटक के जरिए कलाकारों ने सामाजिक संदेश दिए। आर्मी के जाट सेंटर के जैज बैंड की एक घंटे की प्रस्तुती ने कॉर्निवाल में आए लोगों का मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में बतौर चीफ गेस्ट जिला जेल के जेलर नयनतारा बनर्जी, डीआईजी की वाइफ श्वेता, डीपीओ बुद्धि मिश्रा रहीं। इस मौके पर संस्था की अध्यक्ष पारूल मलिक, मीनल सिंह, रिप्सी तनेजा, विभा गुप्ता, रजनीत ओबराय, नीना ओबराय, जस्सी बिंद्रा, राजा तनेजा, जयंत मलिक, जसवाल ओबराय और निमित अग्रवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।