-कैंट के बभिया में सर्वेश मर्डर केस के मेन आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

-भाई ने गांव के प्रधान समेत अन्य लोगों पर दर्ज कराया था हत्या का मुकदमा

BAREILLY: कैंट थाना अंतर्गत बभिया में 24 नवंबर की रात में सर्वेश की हत्या में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। हत्या को नामजद आरोपियों ने नहीं बल्कि, जेल में बंद चाचा हिस्ट्रीशीटर जगपाल के प्लान पर उसके साथियों ने अंजाम दिया था। चाचा ने मंदबुद्धि भतीजे की हत्या कराकर ग्राम प्रधान व अन्य को रंजिश का बदला लेकर जेल भेजने की प्लानिंग की थी। हत्या को चार आरोपियों ने अंजाम दिया था। पुलिस ने मेन आरोपी चंद्रभान को उत्तराखंड से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस हत्या के आरोपियों सतीश, कासिम व अन्य की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस जल्द ही मामले में प्रेस कांफ्रेंस कर बड़ा खुलासा करेगी।

गोलियों से किया था छलनी

बता दें कि 25 नवंबर की सुबह बभिया के प्रधान धर्मपाल के खेत में 25 वर्षीय सर्वेश की लाश पड़ी मिली थी। सर्वेश के सिर और पैर में गोलियां मारी गई थीं। पुलिस को मौके से 3 खोखे भी मिले थे। सर्वेश का चाचा जगपाल, सूरजपाल और धनपाल बब्लू की हत्या में जेल में बंद थे। बब्लू भी सिपाही अनिरुद्ध का हत्यारोपी था। बब्लू प्रधान धर्मपाल के परिवार का सदस्य था। बब्लू और जगपाल के परिवार में कई वर्षो से रंजिश चल रही थी। इसी के तहत सर्वेश के के भाई सुखवीर ने सर्वराज, संजीव, प्रधान धर्मपाल, उसके बेटे टिंकू, जोगिंद्र व पिंटू, और हिस्ट्रीशीटर पाताराम पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस जांच में सामने आया कि हत्या सर्वेश के चाचा ने कराई थी। इसके लिए उसने चंद्रभान, कासिम, सतीश व अन्य को हत्या के लिए भेजा था। हत्या के बाद सभी फरार हो गए थे। पुलिस को सूचना मिली कि चंद्रभान रुद्रपुर में छिपा हुआ है तो उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पुछताछ में चंद्रभान ने कई खुलासे किए हैं।