-एक दर्जन टीमों को मिला वॉक ओवर, टूर्नामेंट के पहले दिन हुए 24 मुकाबल

<-एक दर्जन टीमों को मिला वॉक ओवर, टूर्नामेंट के पहले दिन हुए ख्ब् मुकाबल

BAREILLY

BAREILLY

आरयू में ट्यूजडे को शुरू हुई बॉस्केटबॉल प्रतियोगिता आरयू की बॉस्केटबॉल टीम को मुंह की खानी पड़ी। पटियाला की थापर यूनिवर्सिटी ने उसे आरयू की टीम को म्8-ब्0 से हराया। वहीं कई टीमों के न पहु्रंचने के चलते एक दर्जन टीमों को बिना भिड़े ही अगले राउंड में एंट्री मिल गई।

कानपुर का मिला वॉक ओवर

ट्यूजडे को टूर्नामेंट का पहला मैच फरीदाबाद की आलफाला यूनिवर्सिटी और कानपुर यूनिवर्सिटी के बीच होना था, लेकिन फरीदाबाद की टीम नहीं आई। इसके चलते कानपुर की टीम को वॉकओवर दे दिया गया। इस नाते दर्शकों को शारदा यूनिवर्सिटी और बुंदेलखंड विवि में पहली भिड़ंत देखने को मिली। इसमें शारदा यूनिवर्सिटी के खिलाडि़यों ने म्क्-क्म् से जीत हासिल की। टूर्नामेंट का आठवां मैच आरयू और पटियाला की थापर यूनिवर्सिटी में हुआ। इसमें थापर यूनिवर्सिटी की टीम म्8-ब्0 से जीती। वहीं जीबीपंत यूनिवर्सिटी पंतनगर और उटेवि देहरादून का मैच दोनों टीम के नहीं आने के कारण रद करना पड़ा। दीनसीआर यूनिवर्सिटी के मुरथल और जिन्द की चौधरी रणजीत सिंह यूनिवर्सिटी में कांटे की टक्कर देखने को मिली। इसमें मुरथल की टीम ने बाजी मारी। क्रीडा सचिव एके जेटली ने बताया वेडनसडे को सुबह छह बजे से मुकाबले शुरू होंगे। अनुपस्थित होने की स्थिति में टीम को वॉकओवर या मुकाबला रद्द हो जाएगा। रेफरी की भूमिका चंदा मियां, अनुपम शर्मा, गगन शर्मा, डीके वर्मा, मनोज दूबे, सौरभ गुप्ता, शैलेन्द्र सोनी, डॉ। संजय गर्ग, सुमित सिंह, डॉ। हेम गौतम, ओपी मिश्रा, संजीव कुमार आदि मौजूद रहे।