-पंजीकरण के लिए एक हजार रुपये लगेगा शुल्क

फैक्ट एंड फिगर

35-कॉलेज बरेली में इंजीनिय¨रग, मैनेजमेंट, फार्मेसी के

5575 -सीटों की संख्या

बरेली : इंजीनिय¨रग, मैनेजमेंट और फार्मेसी कॉलेजों में बीटेक, एमबीए व एमसीए कार्सेस में एडमिशन के लिए ऑनलाइन काउंसि¨लग की प्रक्रिया 19 अक्टूबर से शुरू होगी। सबसे पहले अभ्यर्थियों कोो upsee.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके लिए एक हजार रुपए फीस देनी होगी। रजिस्ट्रेशन के बाद कैंडिडेट्स को अपने शैक्षिक प्रमाण पत्र अपलोड करने होंगे। इसका विस्तृत शेड्यूल डॉ। एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है।

विवि ने जारी किया शेड्यूल

यूपीएसइइ के नतीजे बीते 15 अक्टूबर को जारी हुए थे। इसके लिए अब काउंसि¨लग की तैयारी है। इसमें बरेली के इंजीनिय¨रग, मैनेजमेंट और फार्मेसी मिलाकर 35 कॉलेज शामिल हैं। बरेली के नोडल अधिकारी प्रभाकर गुप्ता ने बताया कि 19 से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएंगे। प्रमाण पत्र अपलोड करने के बाद उसका ऑनलाइन वैरीफिकेशन होगा। इस प्रक्रिया के बाद कैंडिडेट्स के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस भेजा जाएगा। जिसके बाद कैंडिडेट्स अपनी अर्हता के अनुसार संस्थान एवं ब्रांच का चयन करके ज्यादा से ज्यादा विकल्प का चयन कर सकेंगे।

महत्व तिथियां

-19 से 22 अक्टूबर तक फ‌र्स्ट फेज के रजिस्ट्रेशन

-20 से 23 अक्टूबर रात 11.59 बजे तक सर्टिफिकेट का वेरिफिकेशन

-20 से 26 अक्टूबर तक ऑनलाइन च्वाइस फि¨लग

-26 अक्टूबर : सीट आवंटन

-26 से 29 अक्टूबर : फ्रीज या फ्लोट का विकल्प

-26 से 29 अक्टूबर : सीट पक्की करने के लिए शुल्क जमा करना।

इसका रखें ध्यान

-फ‌र्स्ट फेज में दिए गए विकल्प के आधार पर ऑनलाइन सीट आवंटित होगी।

-सीट आवंटन के बाद सामान्य, ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 20 हजार रुपये, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वालों को 12 हजार रुपये सीट स्वीकृति के जमा करने होंगे।

- कन्फर्मेशन फीस जमा करने के बाद ऑनलाइन फ्रीज या फ्लोट का विकल्प देना होगा। अगले चरण में जाने का विकल्प भी मिलेगा।

-जो अभ्यर्थी फ्रीज या फ्लोट का विकल्प नहीं देंगे, उनके लिए फ्लोट का विकल्प डिफाल्ट मान लिया जाएगा।