-सभी ऑड सेमेस्टर का सेशन भी इसी डेट से स्टार्ट होगा

BAREILLY: यूपीटीयू ने भले ही काउंसलिंग प्रोसेस का शेड्यूल न डिक्लेयर किया हो, लेकिन फ्राइडे को अपना एकेडमिक कैलेंडर जारी कर दिया। यूपीटीयू का नया सेशन 31 जुलाई से स्टार्ट होगा। काउंसलिंग के बाद जो भी स्टूडेंट्स एडमिशन लेंगे उनकी क्लासेज 31 जुलाई से स्टार्ट करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही सभी ऑड सेमेस्टर का सेशन भी इसी डेट से स्टार्ट होगा।

ईवन समेस्टर जनवरी से

वहीं ईवन समेस्टर का नया सेशन 15 जनवरी से स्टार्ट होगा। इससे पहले एडमिशन लेने वाले सभी नए स्टूडेंट्स की लिस्ट यूनिवर्सिटी को मुहैया कराने की डेट 31 अगस्त फिक्स की गई है। 1 अक्टूबर तक इनरोलमेंट फॉर्म जमा करने होंगे। जबकि 31 अक्टूबर लेट फीस के साथ जमा करने की लास्ट डेट है। वहीं दोनों समेस्टर के एग्जाम फॉर्म जमा करने की लास्ट 9 नवम्बर फिक्स की गई है। लेट फीस के साथ यूनिवर्सिटी 16 नवम्बर फिक्स की है। वहीं ईवन समेस्टर के स्टूडेंट्स 5 मार्च तक लेट फीस के साथ एग्जाम फॉर्म जमा कर सकते हैं। सेशन मा‌र्क्स 5 दिसम्बर तक भेजने होंगे। ऑड समेस्टर के थ्योरी एग्जाम्स 6 दिसम्बर से 24 दिसम्बर तक कंडक्ट किए जाएंगे, जबकि ईवन के 12 मई से 30 मई तक। प्रैक्टिकल्स 25 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक कंडक्ट कराने होंगे। ईवन समेस्टर के प्रैक्टिकल्स 31 मई से 5 जून तक होंगें। कॉपी चेकिंग का काम 14 जनवरी तक चलेगा। ईवन समेस्टर की कॉपी चेकिंग 15 जून तक चेक किए जाएंगे।