- सुबह चली आंधी से उड़ कर दूर जा गिरीं होर्डिग्स, जनजीवन हुआ प्रभावित

- आगामी तीन दिनों तक अभी शहरवासियों को मिलेगा राहत का तोहफा, होगी बारिश

<- सुबह चली आंधी से उड़ कर दूर जा गिरीं होर्डिग्स, जनजीवन हुआ प्रभावित

- आगामी तीन दिनों तक अभी शहरवासियों को मिलेगा राहत का तोहफा, होगी बारिश

BAREILLY:

BAREILLY:

दो दिनों से शहर पर हावी वेस्टर्न डिस्टर्बेस ने शहरवासियों को काफी राहत पहुंचाई है। मंडे सुबह से दोपहर तक छाए बादलों को देख बारिश की उम्मीद लगाए बैठे शहरवासियों को निराश होना पड़ा। हालांकि, सुबह चली आंधी की वजह से जनजीवन बुरी तरह अस्त व्यस्त रहा। हवाओं की वजह से कई होर्डिग्स उखड़कर दूर जाकर गिरी। वहीं, शहर समेत बाहरी इलाकों में कई पेड़ धराशायी हो गए। दोपहर बाद धूप खिली लेकिन हवाओं में घुली नमी की वजह से धूप बेअसर साबित हुई। वेदर एक्सपर्ट ने आगामी 7ख् घंटों में फिर से तेज बारिश और हवाओं की गति बढ़ने की संभावना जताई है।

अभी और िमलेगी राहत

शहरवासियों को मौसम से फिलहाल राहत मिलने का सिलसिला जारी रहेगा। बारिश के बाद मिनिमम और मैक्सिमम टेम्प्रेचर में गिरावट दर्ज होती रहेगी। मंडे को मैक्सिमम टेम्प्रेचर में दो डिग्री और मिनिमम टेम्प्रेचर में क् डिग्री सेल्सियस गिरावट दर्ज की गई। आंचलिक मौसम अनुसंधान केंद्र के डायरेक्टर डॉ। जेपी गुप्ता ने बताया कि शहर में दोपहर में हल्की बूंदाबांदी और बाहरी इलाकों में बारिश हुई। करीब भ् एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। बताया कि तीन दिनों में फिर से बारिश और आंधी की संभावना है। जिसके बाद नमी की प्रतिशतता बढ़ने से आगामी करीब 7 दिनों तक धूप बेअसर रहेगी, लेकिन दोपहर में हल्की उमस का अहसास बरेलियंस को होगा।