- बॉलीवुड एक्टर की परफार्मेस के साथ थिएटर फेस्ट का हुआ समापन

<- बॉलीवुड एक्टर की परफार्मेस के साथ थिएटर फेस्ट का हुआ समापन

BAREILLY: BAREILLY: विंडरमेयर ब्लैक बॉक्स थिएटर में चल रहे क्क्वें विंडरमेयर थिएटर फेस्ट का वेडनसडे को प्ले 'धूम्रपान' की दमदार परफार्मेंस के साथ समापन हो गया। लास्ट डे पर बॉलीवुड फेम एक्टर 'कुमुद मिश्रा' की थिएटर परफार्मेस देखने के लिए भारी तादाद में दर्शक मौजूद रहे। हास्य व्यंग्य पर आधारित प्ले पर कुमुद मिश्रा ने सभी को प्ले के आखिर तक खिलखिलाने पर मजबूर कर दिया। प्रॉप्स एंड प्रॉपर्टी का बेहतर प्रयोग के साथ ही लाइटिंग इफेक्ट और बैक स्टेज का बखूबी संयोजन दिखाई दिया। इस मौके पर डॉ। बृजेश्वर सिंह, डॉ। गरिमा सिंह, सीईओ शिखा सिंह व नवीन कालरा मौजूद रहे।

धूम्रपान का साइड इफेक्ट

अधीर भट्ट द्वारा लिखित, आकाश खुराना निर्देशित और मुंबई के डी फॉर ड्रामा थिएटर ग्रुप द्वारा परफार्म प्ले ने मौजूद लोगों को खूब हंसाया। 'धूम्रपान' प्ले का कथानक एक व्यावसायिक इमारत के धूम्रपान निषेध क्षेत्र में स्थित है। जहां हर दिन ऑफिस कर्मचारियों का एक समूह रोज मिलता है और वहां सैलरी, अप्रेजल समेत राजनीति और रिश्तों के बारे में चर्चा करता है। इस चर्चा के दौरान वह तनाव, डर और अनिश्चितताओं को भी झेलते हैं। प्ले में रैट रेस के बारे में कैसे हर कोई जूझता रहता है। इस प्रक्रिया में खुद को धूम्रपान के जानलेवा लत पाल लेता है। इससे अवेयर करते हुए प्ले अंत की ओर बढ़ जाता है।