- वेडनसडे को गंगापुर निवासियों ने ठेका बंद न होने पर किया जमकर हंगामा।

- तय शर्तो के मुताबिक ही खुलेगा ठेका, मौजूद रहेगी पुलिस की टीम

BAREILLY:

गंगापुर में शराब का ठेका हटाने को लेकर चल रहे मामले में वेडनसडे को स्थानीय निवासियों ने जमकर प्रदर्शन किया। उन्होंने करीब माह भर प्रशासन से ठेका को बंद कराने की मांग पर कोई कार्रवाई न होते देख मोर्चा खुद संभाल लिया। ठेका के सामने हंगामा की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराने की कोशिश की। लेकिन पुलिस और प्रशासन के अनदेखी से नाराज लोगों ने दुकान पर जबरन ताला जड़ दिया और धरने पर बैठ गए। जिस पर फोर्स के साथ पहुंचे एसीएम प्रथम ने धरने पर बैठे लोगों को हंगामा बंद करने के निर्देश दिए। उन्होंने ठेका बंद होने के बाद धरना खत्म करने को कहा। एसीएम प्रथम ने लोगों को तर्को के माध्यम से समझाकर धरना खत्म कराया।

शर्तो के साथ धरना खत्म

पुलिस एवं प्रशासन के रवैया से नाराज स्थानीय लोगों ने एसीएम से ठेका बंद कराने की मांग की। जिस पर एसीएम ने ठेका बंद कराने के बजाय चार नियमों के जरिए ठेका पर होने वाले छेड़खानी एवं शराबियों के हंगामे पर रोक लगाने की बात कही। पहला, ठेका लाइसेंसी है। इसीलिए बंद नहीं कराया जा सकता है। लेकिन मार्च में होने वाले नवीनीकरण में ठेका का नवीनीकरण नहीं होगा। दूसरा, दुकान की कैंटीन को बंद करने के निर्देश दिए ताकि कोई बैठकर शराब न पी सके। तीसरा, ठेका केवल सुबह 9 बजे से 11 बजे तक ही खोला जाएगा। चौथा, दुकान खुलने और बंद होने तक एक दारोगा और दो कांस्टेबल ठेका के पास मौजूद रहेंगे। ताकि नशेडि़यों की हरकतों पर लगाम लगाई जा सके। इस दौरान लक्ष्मण सिंह राणा, सूरजमुखी, भगवान स्वरूप समेत भारी संख्या में जनसमुदाय मौजूद रहा।