-चौपुला के पास फ्राइडे शाम हुआ हादसा, बेटा खुद ही आटो में लेकर गया शव

BAREILLY: चौपुला पुल के पास ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। मामले की सूचना पब्लिक ने पुलिस को दी लेकिन करीब दो घंटे तक न तो जीआरपी और न ही लोकल थाने की पुलिस पहुंची। परेशान बेटा शव घर लेकर चला गया। जब इस बारे में जीआरपी और लोकल थाने की पुलिस से पूछा गया तो किसी तरह से ट्रेन के एक्सीडेंट की जानकारी होने से ही इनकार कर दिया।

सत्संग में शामिल होने जा रही थीं।

70 वर्षीय चुन्नो देवी गुरगांव सेंथल नवाबगंज की रहने वाली थीं। उनके पति भैरो प्रताप आर्मी में थे। वह फ्राइडे को बेटे रूप किशोर व गांव वालों के साथ दिल्ली में सत्संग में शामिल होने जा रही थीं। सभी लालकुआं एक्सप्रेस से बरेली सिटी स्टेशन पहुंचे। यहां से बरेली जंक्शन पर ट्रेन पकड़ने के लिए रेलवे लाइन के किनारे ही जाने लगे। चौपुला पुल के पास पहुंचने पर वह ट्रेन की चपेट में आ गई और उनकी मौत हो गई। जिसके बाद लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और पुलिस को सूचना दी। जिस जगह पर एक्सीडेंट हुआ उसमें कुछ एरिया जीआरपी, कुछ सुभाषनगर थाना में आता है। बार्डर को लेकर यहां आए दिन झगड़ा होता रहता है और कई घंटे तक शव पड़े रहते हैं। एसएचओ जीआरपी ने बताया कि उनके यहां कोई जानकारी नहीं दी गई है।