-इज्जतनगर के न्यू मार्डन कालोनी में हिस्ट्रीशीटर की पत्‍‌नी को गेट खोलते ही मारी गोली

-महिला को प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया, दो पर रिपोर्ट दर्ज

BAREILLY: इज्जतनगर थाना अंतर्गत न्यू मार्डन रेलवे कॉलोनी में हिस्ट्रीशीटर की पत्‍‌नी ने पुलिस समझकर गेट खोला, लेकिन गेट खोलते ही उसे बदमाशों ने गोली मार दी। गोली मारने वाले हिस्ट्रीशीटर से पुराने विवाद में रंजिश मानते हैं। महिला को सिविल लाइंस स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। हिस्ट्रीशीटर की तहरीर पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

रात तीन बजे हुई वारदात

रजनी, 344-डी न्यू मार्डन रेलवे कॉलोनी इज्जतनगर में रहती है। उसके परिवार में पति वेदप्रकाश और दो बेटे 10 वर्षीय कृष्णा और 8 वर्षीय हिमांशु हैं। वेदप्रकाश बैट्री बनाने का काम करता है और हिस्ट्रीशीटर भी है। वेदप्रकाश ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर होने के चलते अक्सर पुलिस निगरानी करने के लिए चेकिंग के लिए आती रहती है। ट्यूजडे रात 3 बजे भी जब किसी ने गेट खटखटाया तो उसे लगा कि पुलिस आई होगी। इस पर पत्‍‌नी रजनी गेट खोलने के लिए गई। गेट खोलते ही वहां खड़े श्याम और राहुल ने गोली मार दी। गोली रजनी के पेट में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ी। परिजनों ने ने उसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। वेदप्रकाश ने बताया कि उसका करीब एक साल पहले दोनों से झगड़ा हुआ था। इसी रंजिश में ही दोनों ने गोली मारी है।

हिस्ट्रीशीटर की पत्‍‌नी को गोली मारी गई है। दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

आरजी शर्मा, एसएचओ इज्जतनगर