गोरखपुर (ब्यूरो)। सीएम योगी पिछले साल 29 दिसंबर को शास्त्री चौक से इलेक्ट्रिक बस को हरी झंडी दिखाई थी। सदन भवन से शुभारंभ इसी दिन हुआ है। इसके अगले दिन यानी 30 दिसंबर से इलेक्ट्रिक बसें शहर की सड़कों को दौडऩी शुरू हुई। पहले चरण में मिली 15 में से 14 बसों को तीन रूटों पर चलाया गया। साथ ही एक बस को रिजर्व रखा गया है। बस के संचालन शुरू होने के बाद से ही कमाई में भी इजाफा होने लगा है। इसी को देखते हुए नगर निगम अपने बेड़े में दस और नई इलेक्ट्रिक बसें शामिल करने जा रही है। बेड़े में इन बसों के शामिल होने के बाद कुल 25 बसें हो जाएगी। नगर आयुक्त ने बताया कि फरवरी महीने के लास्ट में पीएमआई की ओर से दस और इलेक्ट्रिक बसें मिल जाएगी। बस के आ जाने के बाद रूटों का निर्धारण किया जाएगा। साथ ही यह भी देखा जाएगा कि किन-किन रूटों पर अधिक पैसेंजर्स हैं। उन रूटों पर भी बसों का संचालन किया जाएगा।

फिलहाल इन रूटों पर हो रहा 15 बसों का संचालन

रूट एक-महेसरा से नौसढ़

श्यामनगर, मोहरीपुर चौक, खंडेलवाल स्टील, बरगदवा तिराहा, आर्दश धर्मकांटा, चिरकूटवाबाबा मन्दिर, कुष्ठाश्रम, उद्योग भवन तिराहा, गोरखनाथ हास्पिटल, गोरखनाथ मन्दिर, गोरखनाथ फ्लाईओवर, शंकर आई हास्पिटल, तरंग क्रासिंग, धर्मशाला बाजार, ट्रैफिक तिराहा, रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टेशन, यूनिवर्सिटी चौराहा, गोरखपुर यूनिवर्सिटी, छात्रसंघ चौराहा, पैडलेगंज, जलनिगम आफिस, दाउदपुर, रुस्तमपुर चौराहा, महेवा मण्डी, ट्रांसपोर्ट नगर, अमरूद मंडी, नौसढ़।

योजना के बारे में ली जानकारी

इसी महीने महानगर में 10 और इलेक्ट्रिक बसें आ जाएंगी। इसके साथ ही महानगर में इलेक्ट्रिक बसों की संख्या 25 हो जाएगी। शासन ने गोरखपुर के लिए 25 इलेक्ट्रिक बसें निर्धारित की हैं। अपर मुख्य सचिव नगर विकास डॉ। रजनीश दुबे ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नगर आयुक्त अविनाश सिंह से योजनाओं के बारे में जानकारी ली। नगर आयुक्त ने बताया कि अपर मुख्य सचिव ने इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम समेत अन्य विकास कार्यों की जानकारी ली।

ड्यूटी पर लौटी महिला चालक पूजा

इलेक्ट्रिक बस की महिला चालक पूजा प्रजापति ड्यूटी पर लौट आई है। उन्हें महेसरा से एयरपोर्ट रूट की बस दी गई है। महेसरा स्थित इलेक्ट्रिक बस डिपो के मैनेजर केके मिश्र ने बताया कि पूजा प्रजापति ने ड्यूटी संभाल ली है।

रूट दो- महेसरा से एयरपोर्ट

श्यामनगर, मोहरीपुर चौक, खंडेलवाल स्टील, बरगदवा तिराहा, आर्दश धर्मकांटा, चिरकूटयाबाबा मन्दिर, कुष्ठाश्रम, उद्योग भवन तिराहा, गोरखनाथ हास्पिटल, गोरखनाथ मन्दिर, गोरखनाथ फ्लाईओवर, शंकर आई हास्पिटल, तरंग क्रासिंग, धर्मशाला बाजार, ट्रैफिक तिराहा, रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टेशन, यूनिवर्सिटी चौराहा, रेल म्यूजियम मोहद्दीपुर चौराहा, अयोध्या प्रसाद अपार्टमेंट, भारत पेट्रोल पम्प, अदालत रेस्टोरेन्ट, कूड़ाघाट गुरूंग तिराहा, एम्स, केंद्रीय विद्यालय मोड़, नंदानगर क्रासिंग, नंदानगर, एयरपोर्ट।

रूट तीन-झुंगिया से रानीडीहा

झुंगिया बाजार, झुंगिया गेट, मेडिकल कालेज, मोगलहा, रेल विहार, आईटीआई चौराहा, खजांची चौराहा, राप्तीनगर चौराहा, शाहपुर थाना, एचएन सिंह चौराहा, चर्तुवेदी नर्सिग होम, खरैया पोखरा, असुरन चौक, राजकीय पालीटेक्निक, इन्दिरा बाल विहार, कचहरी चौराहा, शास्त्री चौक, अंबेडकर चौक, कमिश्नर कार्यालय, छात्रसंघ चौराहा, पैडलेगंज, व्ही पार्क, मोहद्दीपुर, ओरियन माल, आरकेबीके, कूड़ाघाट, आवास विकास मेन रोड, सिंघडिय़ा चौराहा, टेक्निकल यूनिवर्सिटी, दिव्य नगर, रानीडीहा।

शहर में अभी 15 सिटी बसों का संचालन हो रहा है। बसों के संचालन से कमाई भी बढ़ रही है। पीएमआई की ओर से दस और बसें फरवरी महीने के लास्ट तक मिलने की उम्मीद है। पैसेंजर्स की सुविधा को देखते हुए इन बसों का जल्द ही विभिन्न रूटों पर संचालन किया जाएगा।