गोरखपुर (ब्यूरो)। 4 फरवरी से 11 फरवरी तक चली नामांकन प्रक्रिया में सबसे ज्यादा नामांकन गोरखपुर शहर सीट से दाखिल किए गए थे। कुल 23 उम्मीदवारों ने नामांकन किया। इसी प्रकार गोरखपुर ग्रामीण में 21, पिपराइच व चौरीचौरा में 20 नामांकन हुए थे। ऐसे में इन विधानसभा में बूथों पर ईवीएम लगाने की चुनौती जिला निर्वाचन के सामने आ गई थी, लेकिन जब स्क्रूटनी हुई तो बड़ी संख्या में नामांकन खारिज हुए और अब ईवीएम के मानक के अनुरूप सभी बूथों पर महज एक ही ईवीएम से वोटिंग होगी।

दिन भर चलती रही जांच

स्क्रूटनी के बाद से सबसे ज्यादा गोरखपुर ग्रामीण में 16 उम्मीदवारों के पर्चे वैध पाए गए हैैं। उसके बाद गोरखपुर शहर और पिपराइच में 15-15 उम्मीदवार वैध पाए गए हैैं। लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि खजनी व बांसगांव के अनारक्षित सीटों पर किसी भी उम्मीदवार का नामांकन निरस्त नहीं हुआ। जबकि खजनी में 11 नामांकन के लिए आवेदन थे, सभी स्क्रूटनी में पास पाए गए। वहीं, बांसगांव में 9 नामांकन में सभी वैध पाए गए। इस प्रकार दिन भर आरओ और एआरओ के मंथन के बाद कुल 148 उम्मीदवारों में 116 वैध और 32 अवैध पाए गए।

बाक्स में

दोपहर 12 बजे के बाद खारिज का सताने लगा डर

गोरखपुर शहर विधानसभा सीट से उतरीं कांग्रेस प्रत्याशी डॉ। चेतना पांडेय की टेंशन तब बढ़ गई। जब एडीएम एफआर के कोर्ट रूम से यह सूचना आई कि उनके नोटिस के जवाब में देरी से पहुंचने के कारण नामांकन खारिज किया जा सकता है। फिर क्या था सभी कांग्रेस के नेताओं का जमावड़ा शुरू हो गया। इस तरह कुछ देर बाद करीब 2.30 बजे से कांग्रेस प्रत्याशी ने नामांकन खारिज होने की बात करते हुए चुनाव आयोग समेत जिला निर्वाचन के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। हालांकि, बाद में जिला निर्वाचन अधिकारी विजय किरण आनंद से मुलाकात के बाद स्क्रूटनी फिर से कराई गई। जहां पर नामांकन को वैध करार दिया गया।

विधानसभा - कुल नामांकन - वैध - निरस्त नामांकन

320 कैंपियरगंज- 15 - 13 - 02

321 पिपराइच - 20 - 15 - 05

322 गोरखपुर शहर - 23 - 13- 10

323 गोरखपुर ग्रामीण - 21 - 16 - 05

324 सहजनवां - 19 - 15 - 04

325 खजनी - 11 - 11 - 00

326 चौरीचौरा - 19 - 14 - 05

327 बांसगांव 09 - 09 - 00

328 चिल्लूपार - 11 - 10 - 01

कुल - 148 - 116 - 32

वर्जन

विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन किए उम्मीदवारों के नामांकन प्रपत्रों की जांच कर ली गई है। कुल 116 उम्मीदवार को वैध पाए गए हैैं। जो वैध उम्मीदवार अपना नामांकन वापस लेना चाहेंगे। वह 16 फरवरी को वापस ले सकेंगे। उसके बाद जो सूची बनेगी। वह मैदान में होंगे।

विजय किरण आनंद, जिला निर्वाचन अधिकारी गोरखपुर