गोरखपुर (ब्यूरो)।पकड़े गए मुन्ना भाईयों ने कई हैरान कर देने वाले खुलासे किए हैं। कोचिंग में तैयारी कर रहे ब्रिलियंट स्टूडेंट जो आर्थिक रूप से कमजोर होते हैं। उन्हें 30 हजार से लगाए एक लाख रुपए तक प्रलोभन देकर दूसरे की जगह एग्जाम देने के लिए तैयार किया जाता है। प्रतियोगी परीक्षा पास कराने का ठेका लेने वाला सरगना बिहार में बैठकर इस काम को अंजाम दे रहा है।

गोरखपुर में बनाए गए 49 सेंटर

एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया की ग्राम पंचायत अधिकारी यानी बीडीओ साल 2018 की रद्द परीक्षा सोमवार और मंगलवार को 49 सेंटर पर आयोजित की गई। अलग-अलग सेंटर से पुलिस और एसटीएफ टीम ने कुल 13 मुन्ना भाई दूसरे की जगह एग्जाम देते पकड़े।

सरगना और कैंडिडेट की तलाश

एसपी सिटी ने बताया कि बिहार में एक बड़ी गैंग काम कर रही है। जो आर्थिक रूप से कमजोर और पढऩे में तेज युवाओं को पैसे का प्रलोभन देकर गलत काम करवा रहे हैं। पकड़े गए सॉल्वर की निशानदेही पर सरगना और वे कैंडिडेट जिनकी जगह मुन्ना भाई लोग एग्जाम देने आए थे। उनकी तलाश चल रही है।

मंगलवार को पकड़े गए सॉल्वर

1-मनोज कुमार पुत्र हरी साह निवासी ग्राम रागामाटी थाना निमियाघाट जिला गिरिडिह झारखण्ड

2-रोशन उर्फ अविनाश पुत्र नरेश कुमार मण्डल निवासी मोहल्ला पंखा टोली मस्जिद के पास थाना काजी मोहम्मदपुर जिला मुजफ्फरपुर बिहार

3-पवन कुमार पुत्र विकास प्रसाद निवासी बोरमभार थाना कौआखोर जिला नवादा बिहार

4-मुकेश कुमार पुत्र स्व0 बिजली प्रसाद निवासी ग्राम व पोस्ट ननौरा थाना नारदीगंज जिला नवादा बिहार

5-सत्यम कुमार पुत्र बहादुर प्रसाद निवासी कठनबुरा नूरसराय जनपद नालंदा बिहार

6-रजनीश कुमार पुत्र संजय सिंह निवासी पावापुर कदमतल बिन्डीह सिलाव जनपद नालंदा बिहार

7-अंकित राज पुत्र राजेश राय निवासी हसनपुर जितवारपुर थाना मुफ्फसील जनपद समस्तीपुर बिहार

सोमवार को पकड़े गए सॉल्वर

8-चुन्नू कुमार पुत्र स्व0 अनिल सिंह निवासी नया टोला बख्तियारपुर थाना बख्तियारपुर जनपद पटना बिहार

9-दीपक कुमार पुत्र राम प्रवेश प्रसाद निवासी ग्राम दोगी पोस्ट गोरौर, थाना छबिलापुर जनपद नालन्दा बिहार

10-विपिन कुमार सिंह पुत्र स्व0 भगत सिंह निवासी छिवी सोनपुरवा थाना रसडा जनपद बलिया

11-नंदन कुमार पुत्र राम सनेही सिंह निवासी कुल्ती पोस्ट कुल्ती थाना अस्थवा जिला नालन्दा बिहार

12- रितेश त्रिपाठी निवासी अलीगंज अंबेडकर नगर

13-दीपांशु वर्मा निवासी जलालपुर अंबेडकर नगर