गोरखुपर (ब्यूरो).एसएसपी ने बताया कि फरार दवा व्यापारियों को कोर्ट से अरेस्ट स्टे नहीं लेने दिया जाएगा। इसके लिए पुलिस कोर्ट में पहले ही आपत्ति लगाएगी। ताकि उन्हें स्टे न मिलने पाए। दोनों फरार भाईयों के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई के लिए भी पुलिस को निर्देश दिए गए हैं। कोर्ट से कुर्की का आदेश मिलते ही उनपर पूरी तरह सख्ती बरती जाएगी। वे चाहे जहां भी छिपे हों, पुलिस उन्हें ढूंढ निकालेगी।

2 करोड़ की पकड़ी गई थी नशीली दवा

गोरखपुर और संतकबीरनगर में शनिवार 5 अगस्त को दो करोड़ रुपए की नशीली दवाएं पकड़ी गई थीं। दोनों फंसिलडिल जैसी नशीली सिरप पश्चिम बंगाल वाया बंग्लादेश सप्लाई करते थे। इस मामले में दवा व्यापारी दो भाइयों के खिलाफ ड्रग विभाग ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कराया है।

स्टे लेकर चला रहे थे काला कारोबार

दोनों के खिलाफ मथुरा में भी साल 2021 में नशीली दवाईयों के कारोबार के खिलाफ केस दर्ज हुआ था, लेकिन दोनों ने कोर्ट से अरेस्ट स्टे ले लिया और फिर नशे के इस कारोबार में लग गए। अमित गुप्ता और आशीष गुप्ता भालोटिया मार्केट के बड़े दवा व्यापारी हैं। साथ ही आगरा के भी दो दवा व्यापारी भाइयों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। फिलहाल दोनों आरोपी भाई फरार हैं।

बचाने में लगे हैं शहर के कई सफेदपोश

आरोपी अमित गुप्ता और आशीष गुप्ता की मदद और उसे बचाने में शहर के कई सफेदपोश लगे हैं। इनमें कुछ राजनैतिक लोग भी शामिल हैं। वजह यह है कि नशीली दवाइयों के कारोबार में सिर्फ अमित और आशीष ही नहीं बल्कि कई सफेदपोशों का भी पैसा लगा है। अब उन्हें इस बात कर डर सता रहा है कि अगर दोनों भाई पकड़े गए तो उनका पैसा भी डूब जाएगा।