-एक साथ फिर 15 कोरोना के नए मामले

GORAKHPURÑ

कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। कोरोना ने बीआरडी मेडिकल कालेज को जहां पूरी तरह से अपनी चपेट में ले चुका है। वहीं, ललित नारायण रेलवे हॉस्पिटल में दूसरे दिन फिर दो केस आने से हास्पिटल में हड़कंप मच गया। रेलवे के आइसोलेशन वार्ड में एडमिट मरीजों के बीच जहां डर और दहशत बन गया है। वहीं, मेडिकल स्टाफ की तरफ से एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं। सीएमओ ने बताया कि गुरुवार को 15 नए केस आए।

240 सैंपल की हुई थी जांच

सीएमओ डॉ। श्रीकांत तिवारी ने बताया कि 240 सैंपल की जांच की गई। इसमें 15 पॉजिटिव पाए गए। रेलवे हॉस्पिटल से दो कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जबकि, जटेपुर से दो कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं। सीएमओ ने बताया कि रिपोर्ट के बाद सभी जगहों को सील कर हाट स्पॉट बना दिया गया है।

कोरोना अपडेट्स

एक्टिव केस - 118

स्वस्थ हुए - 245

मौत - 13

कुल केस - 376

इन जगहों से आए केसेज

इतवा गगहा - 01

गोखपुरवा गगहा से -01

रेलवे हॉस्पिटल से - 02

जटेपुर से - 02

सैरया सहजनवां - 02

कटया सहजनवां -04

बहिरो पिपरा ब्रह्मपुर -01

महुरही, कैपियरगंज से -02

कुल -5

वर्जन

कोरोना के केसेज दिन प्रतिदिन बढ़ रहे हैं। घर में रहें, सुरक्षित रहें। बहुत जरूरी हो तभी निकलें। बार-बार अवेयर किया जा रहा है। फिर भी लोग मान नहीं रहे हैं। बचाव और एहतियात बरतने की आवश्यकता है।

डॉ। श्रीकांत तिवारी, सीएमओ