गोरखपुर (ब्यूरो)। अप्रैल में 11 संक्रमित ही मिले थे। जबकि करीब 72 हजार सैंपलिंग की जांच हुई थी। मई में जांचों का ग्राफ गिर गया। हालांकि संक्रमितों की संख्या बढ़ गई। मई में करीब 64 हजार सैंपलों की जांच हुई। मई में 26 संक्रमित मिले थे। जून में तो संक्रमण पिछले तीन महीने का रिकॉर्ड तोड़ चुका है। अब तक 129 संक्रमित मिल चुके हैं। इस दौरान करीब 48 हजार सैंपलों की जांच हुई हैं।

लगातार बढ़ रहा है संक्रमण का ग्राफ

जून में संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। पहले हफ्ते के मुकाबले तीसरे हफ्ते में संक्रमण दर आठ गुना हो चुकी है। संक्रमितों की संख्या के लिहाज से भी जून का तीसरा हफ्ता सबसे संवेदनशील रहा है। एक जून से लेकर अब तक 120 संक्रमित मिले हैं।

लापरवाही से फैल रहा है कोरोना वायरस

जिले में कोरोना वायरस तेजी से फैलता जा रहा है। शहर से लेकर गांव तक लोग इसकों लेकर संजीदा नहीं रहे हैं। शहर के बाजारों में इक्का-दुक्का लोग ही मास्क लगा रहे हैं। बच्चे से लेकर बुजुर्गो तक के चेहरे पर मास्क गायब हैं। कोरोना प्रोटोकाल का पालन नहीं किया जा रहा है।

टेस्ट कराने के लिए बच रहे लोग

जिले में कोरोना टेस्ट के लिए व्यापक इंतजाम हैं। सभी अर्बन हेल्थ पोस्ट, संक्रामक रोग अस्पताल, ब्लाकों और सीएचसी पर भी कोरोना के जांच की सुविधा है। बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्राइवेट पैथॉलोजी में जांच हो रही है। इसके बावजूद लोग जांच से परहेज कर रहे हैं।

कोरोना संक्रमण लगतार बढ़ रहा हैं। ऐसे में सभी जगहों पर लोगों को जांच की सुविधा मिल रही है। लोगों से अपील है कि वह मास्क का प्रयोग करें। साथ ही कोविड प्रोटोकाल का पालन करें। ताकि वायरस से उन्हें बचाया जा सके।

डॉ। आशुतोष कुमार दुबे, सीएमओ