गोरखपुर (ब्यूरो)। शाहपुर सबस्टेशन में 8 एमवीए का ट्रांसफार्मर जलने की वजह से दूसरे दिन शनिवार को भी आदित्यपुरी, पीएसी, गीतावाटिका, सहबाजगंत, संत हुसैन नगर फीडर से जुड़े 7 हजार घरों को दो-दो घंटे के अंतराल पर बिजली दी गई। इसके लिए बिजली विभाग की ओर से रोस्टर निर्धारित किया गया था। हालांकि, बार-बार कटौती से कंज्यूमर कंट्रोल रूम में कॉल करते रहे। उनका कहना था कि यदि पहले से ही ट्रांसफार्मर में प्रॉब्लम आई तो उसे क्यों नहीं दुरुस्त किया गया और कंज्यूमर्स को इसकी जानकारी क्यों नहीं दी गई। रात में बिजली की आवाजाही पर कुछ लोग सबस्टेशन तक पहुंच गए और बिजली कर्मचारियों पर गुस्सा निकाला।

कानपुर से आ रहा पॉवर ट्रांसफार्मर

राप्तीनगर एक्सईएन अविनाश गौतम ने बताया, कानपुर में 8 एमवीए का पॉवर ट्रांसफार्मर आ रहा है। अभी रास्ते में है। पुराना जला हुआ ट्रांसफार्मर हटाने का कार्य चल रहा है। रविवार सुबह 6 बजे से ट्रांसफार्मर बदलने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। ट्रांसफार्मर की टेस्टिंग के बाद दोपहर सप्लाई शुरू कर दी जाएगी।

60 हजार घरों को 1-1 घंटे के रोस्टर पर सप्लाई

शत्रुघ्नपुर ट्रांसमिशन सबस्टेशन में एक जुलाई को 40 एमवीए का ट्रांसफार्मर जल गया, जिसकी वजह से चौरीचौरा, मुंडेरा बाजार, सरदारनगर, नौवाबारी पलिपा, राजधानी, गाजाइकोल व अमहिया, मोतीराम अड्डा बिजली घर से जुड़े करीब 60 हजार घरों की बिजली सप्लाई प्रभावित हो गई। यह सिलसिला शनिवार को भी जारी रहा। इन इलाके में एक-एक घंटे रोस्टर के अनुसार बिजली सप्लाई की जा रही है। क्षेत्र के लोगों का आरोप है कि अभियंताओं ने ट्रांसफार्मर जलने की बात छुपा ली। उधर ट्रांसमिशन के एसडीओ राजेंद्र कुमार ने बताया कि ट्रांसफार्मर का आधा सामान पहले ही आ गया था। आधार सामान शनिवार को पहुंचा है। ट्रांसफार्मर स्थापित करने का कार्य शुरू कर दिया गया है। कार्य पूरा होने के बाद ट्रांसफार्मर की टेस्टिंग कराई जाएगी। मंगलवार से सप्लाई शुरू कर दी जाएगी।

ट्रांसमिशन के फॉल्ट ने उड़ाई 25 हजार घरों की बिजली

बरहुआ ट्रांसमिशन में शनिवार को आए फॉल्ट ने करीब 25 हजार घरों की बिजली उड़ा दी। इसकी वजह से रुस्तमपुर उपकेंद्र से जुड़े रानीबाग, आजाद नगर आदि फीडर्स की सप्लाई प्रभावित रही। बताया गया है कि बरहुआ ट्रांसमिशन से रुस्तमपुर उपकेंद्र को सप्लाई दी जाती है। शनिवार को करीब 11 बजे ट्रांसमिशन के प्रोटेंशियल ट्रांसफार्मर में तकनीकी खराबी आने की वजह से रूस्तमपुर के रानीबाग, आजाद नगर आदि फीडर्स से जुड़े इलाके की सप्लाई रुक-रुक कर आती जाती रही। एसडीओ रुस्तमपुर ने बताया कि 350 ऊपर से लोड बढऩे से लाइन ट्रिप हो जा रही थी। बीच-बीच में सप्लाई बहाल हो रही थी लेकिन जैसे ही लोड बढ़ता था। बिजली सप्लाई प्रभावित हो जा रही थी। इस वजह से प्रॉब्लम हुई। ट्रांसमिशन में आई तकनीकी खामियों को दूर करने के लिए बिजली कर्मचारियों ने मरम्मत कार्य शुरू किया। शाम करीब 5 बजे सप्लाई पूरी तरह से बहाल की जा सकी।

सुबह से ही बिजली सप्लाई की आंखमिचौली चलती रही, जिसके कारण लोगों को मुश्किल हुई। उमस भरी गर्मी में ऐसी कटौती नहीं होनी चाहिए।

विनोद सिंह, आजाद नगर

सीएम सिटी में निर्बाध बिजली सप्लाई देने का दावा किया जाता है, लेकिन इन दिनों बिजली सप्लाई चौपट है। एसडीओ और जेई के मोबाइल पर कॉल करने पर रिस्पांस नहीं मिलता है।

प्रमोद तिवारी, रानीबाग