गोरखपुर (ब्यूरो).400 केवीए ट्रांसमिशन सबस्टेशन मोतीराम अड्डा से देवरिया, आनंद नगर महराजगंज, एफसीआई और मोहद्दीपुर न्यू ट्रांसमिशन सबस्टेशन को बिजली दी जाती है। शाम 6.50 बजे अचानक मोतीराम अड्डा से निकलने वाली लाइन की सप्लाई बंद हो गई। पता चला कि आजमगढ़ की लाइन में आई गड़बड़ी के कारण ऐसा हुआ है। एफसीआई ट्रांसमिशन सबस्टेशन से जुड़े सूरजकुंड, दुर्गाबाड़ी, राप्तीनगर, मेडिकल कॉलेज, मोहद्दीपुर न्यू ट्रांसमिशन सबस्टेशन से जुड़े शाहपुर समेत अन्य उपकेंद्रों की बिजली बंद हो गई। उमस भरी गर्मी में कंज्यूमर्स को परेशान होना पड़ा।

ट्रांसमिशन व वितरण के चीफ इंजीनियर अशोक सिंह ने कहा, आजमगढ़ की लाइन में गड़बड़ी के कारण कुछ देर बिजली बंद रही। शाम 7.14 बजे सप्लाई सामान्य कर दी गई।

केबल में फॉल्ट, बिलंदपुर क्षेत्र की बिजली गुल

तेज हवा के साथ बारिश के चलते तारामंडल सबस्टेशन से जुड़े बिलंदपुर क्षेत्र में केबल में फॉल्ट होने की वजह से इलाके की बिजली गुल हो गई। सोमवार देर शाम आई लाइन में खराबी के बाद बिजली कर्मचारियों ने मौके पर पहुंच मरम्मत कार्य शुरू किया। कार्य पूरा होने के बाद करीब रात करीब 9.30 बजे सप्लाई बहाल की जा सकी। एसडीओ ऐश्वर्य सिंह ने बताया कि केबल में फॉल्ट की वजह से प्रॉब्लम आई थी, जिसे दुरुस्त कर सप्लाई बहाल कर दी गई है।

आज इन एरिया में रहेगा पॉवर कट

इंडस्ट्रियल एस्टेट सबस्टेशन से जुड़ा रामनगर फीडर मंगलवार को सुबह 10.30 बजे से दोपहर बाद 3.30 बजे तक बंद रहेगा। यह जानकारी विद्युत माध्यमिक कार्यखंड के अधिशासी अभियंता ने दी।