गोरखपुर (ब्यूरो).परिषदीय स्कूलों में अप्रैल माह से ही नया सेशन शुरू हो गया है। समर वोकेशन के बाद 16 जून से स्कूल खुलने के साथ पठन-पाठन शुरू हो गया। स्कूलों में टीचर्स की उपस्थिति और पठन-पाठन का हाल जानने के लिए शासन के निर्देश पर बीएसए के नेतृत्व में अलग-अलग टीम बनाई। इन टीमों ने स्कूलों में पहुंच कर शिक्षण व्यवस्था का हाल जानने के साथ टीचर्स की उपस्थिति का जायजा लिया। जुलाई माह के निरीक्षण में कुल 159 टीचर, शिक्षामित्र और अनुदेशक अनाधिकृत रूप से विद्यालय से अप्सेंट मिले। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद बीएसए ने सभी का एक दिन का वेतन और मानदेय रोकने का निर्देश जारी किया है।

यहां मिले टीचर्स अप्सेंट

जुलाई माह में इंस्पेक्शन के दौरान सबसे अधिक 18 टीचर खजनी व 17 बांसगांव विकास खंड में अप्सेंट मिले। इसके अलावा बड़हलगंज में 15, भरोहिया चार, भटहट सात, ब्रह्मपुर दो, बेलघाट, गगहा, पिपरौली व उरुवा में 10-10, गोला पांच, गोरखपुर एक, कौड़ीराम व पिपराइच में छह-छह, खोराबार व सिद्धार्थनगर में आठ-आठ, पाली नौ तथा सहजनवां के 13 टीचर शामिल हैं।

जुलाई माह के निरीक्षण में 159 टीचर्स, शिक्षामित्र और अनुदेशक अनाधिकृत रूप से विद्यालय से अनुपस्थित मिले। खण्ड शिक्षाधिकारी को पत्र जारी कर सभी का एक दिन का वेतन, मानदेय रोकने का निर्देश दिया है।

रमेंद्र कुमार सिंह, बीएसए