GORAKHPURÑ

गोरखपुराइट्स के लिए राहत भरी खबर है कि शुक्रवार को जहां क्म्ख् नए केसेज आए। वहीं फ्क्क् मरीजों ने कोरोना को मात दी है। जबकि, तीन मरीज गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। गोरखपुर में ख्क्9 मरीजों का इलाज चल रहा है। जबकि, भ्7क्भ् मरीज अब तक स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। इनमें होम आइसोलेशन वाले मरीज भी शामिल हैं। गोरखपुर में कुल 8ब्फ्ब् पॉजिटिव केस हो गए हैं। वहीं, अब तक क्ख्8 की मौत हो चुकी है।

जारी रहा कोरोना का जांच

शुक्रवार को पांच मोबाइल वैन से कोरोना सैंपलिंग की। मोबाइल वैन से हुई जांच के दौरान रोडवेज में एक भी केसेज नहीं आए। वहीं डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में एंटीजन टेस्ट में 8 कोविड पॉजिटिव पाए गए। जिला जेल में हुई कोरोना जांच में ख्भ्0 एंटीजन टेस्ट में क्00 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए। इसी प्रकार खोराबार स्थित प्रतीक्षा आश्रय गृह में भ्ख् एंटीजन और 9 आरटीपीसीआर के लिए जांच भेजी गई है।

कोरोना अपडेट्स

एक्टिव केस -ख्7क्9

स्वस्थ हुए - भ्7क्भ्

मौत - क्ख्8

कुल केसेज - 8ब्फ्ब्

नोट - इसमें होम आइसोलेट वाले मरीज भी शामिल हैं।

सिटी में - भ्8 केस

शाहपुर क्षेत्र में - क्8

गोरखनाथ क्षेत्र में -0क्

कोतवाली क्षेत्र में - 0फ्

तिवारीपुर में -0ब्

कैंट एरिया में -क्9

रामगढ़ताल में - 0ब्

गुलहरिया में -09

रूरल में -77 केस

बांसगांव में -07

बड़हलगंज में -0ब्

बेलघाट में -0भ्

कैंपियरगंज में -0ख्

चारगांवा में -08

भटहट में -0म्

गोला में -0ख्

जंगल कौडि़यां में -0ख्

कौड़ीराम में -0म्

खजनी में -0क्

खोराबार में -08

पाली में -08

पिपरौली में -0ख्

सहजनवां में -0ख्

सरदारनगर में -क्ब्

अन्य - ख्7

कुल केस -क्म्ख्

वर्जन

गोरखपुर में क्म्ख् नए कोरोना के केसेज आए हैं। इनमें से भ्7क्भ् मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि, क्ख्8 की मौत हो चुकी है। कुल गोरखपुर में 8ब्फ्ब् केस हो चुके हैं।

डॉ। श्रीकांत तिवारी, सीएमओ

आज इन जगहों पर जांच

क्- गवर्नमेंट ऑबर्जवेशन होम सूरजकुंड

ख्- डिस्ट्रिक्ट जेल

फ्- इंप्लाईमेंट ऑफिस

ब्- नेपाल क्लब

भ्-झूलेलाल मंदिर