187 नए कोरोना के केस, पांच की मौत,

GORAKHPURÑ

गोरखपुराइट्स के लिए राहत भरी खबर है। सोमवार को कोरोना केस से ज्यादा मरीज स्वस्थ हुए। सोमवार को 187 नए केस सामने आए, वहीं पांच मरीजों ने दम तोड़ दिया है। एडिशनल सीएमओ डॉ। नीरज कुमार पांडेय ने बताया कि अस्पताल से 1169 मरीज डिस्चार्ज किए गए। जबकि, होम आइसोलेशन वाले 3556 मरीज अपनी अवधि पूरा कर परिवार में घूल मिल सकते हैं। गोरखपुर में इस वक्त 2656 मरीजों का इलाज चल रहा है, जो ऑन बेड हैं।

रोज की तरह सोमवार को भी कोरोना की सैंपलिंग सिटी से लेकर रूरल एरिया तक जारी रहा। डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में 50 आरटीपीसीआर व 99 एंटीजन टेस्ट हुए। जिसमें दो पॉजिटिव पाए गए। इसी प्रकार रेलवे में 41 आरटीपीसीआर टेस्ट हुआ। निपाल लॉज में हुए टेस्ट के दौरान सात व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए।

कोरोना अपडेट्स

एक्टिव केस -2656

स्वस्थ हुए - 4725

मौत - 109

कुल केसेज - 7490

नोट - इसमें होम आइसोलेट वाले मरीज भी शामिल हैं।

सिटी में - 113 केस

शाहपुर क्षेत्र में - 12

गोरखनाथ क्षत्र में - 16

राजघाट क्षेत्र में -04

तिवारीपुर में -03

कैंट एरिया में -36

कोतवाली क्षेत्र में -22

रामगढ़ताल में - 11

गुलहरिया में -09

रूरल में - 54

बांसगांव में -01

भटहट में - 14

चारगांवा में - 14

गगहा में - 01

गोला में - 02

जंगल कौडि़या में - 01

खोराबार में - 12

पिपरौली में -01

पिपराइच में -01

सहजनवां में -01

सरदारनगर में -05

उरूवा में -01

अन्य - 20

आज इन जगहों पर होगा कोरोना का सैंपलिंग

- बीएसएनएल

- डिस्टि्क्ट कोर्ट

- रेलवे जीएम ऑफिस

वर्जन

गोरखपुर में 187 नए कोरोना के केसेज आए हैं। इनमें से 4725 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि 109 की मौत हो चुकी है। गोरखपुर में 7490 केस हो चुके हैं।

डॉ। एनके पांडेय, एसीएमओ