-रेलवे हास्पिटल व बीआरडी मेडिकल कालेज के आईसोलेशन वाडज् में एडमिट किए गए कोरोना संक्त्रमित

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र:

कोरोना के बढ़ते केसेज को देखते हुए सरकार की तरफ से लॉकडाउन शुरू हो गया है। गोरखपुर में कोरोना ने हर किसी को अपने जद में लेना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को फिर एक साथ 20 नए केस मिले हैं।

आईसोलेशन वार्ड में किया गया एडमिट

सीएमओ डॉ। श्रीकांत तिवारी ने बताया कि देर शाम तक जितने भी कोरोना संक्रमित केस अपडेट हो चुके हैं। उन सभी को एडमिट करा दिया गया है। उनका इलाज चल रहा है। दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।

कोरोना अपडेट्स

एक्टिव केस - 176

स्वस्थ हुए - 355

मौत - 17

कुल केस - 548

इन जगहों से केसेज

रेलवे हॉस्पिटल - 01

बड़गो रोड -01

राजघाट - 02

जहिदाबाद - 01

गोरखनाथ -01

कूड़ाघाट -01

करप्शन डिपार्टमेंट, पुलिस लाइन -01

पोस्ट ऑफिस, अरोग्य मन्दिर - 02

दिव्य नगर - 01

रानीडीहा -01

कैम्पियरगंज -01

सहजनवां -02

ब्रह्मपुर - 01

बीआरडी -03

अन्य-01

कुल - 20

वर्जन

गोरखपुर में कोरोना केसेज दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। गोरखपुर में कुल 548 केस हो चुके हैं। इनमें से 176 एक्टिव केस हैं। इन सभी का इलाज चल रहा है। 17 की मौत हो चुकी है।

श्रीकांत तिवारी, सीएमओ