गोरखपुर (ब्यूरो).बता दें, कोरोना की रफ्तार तेज होती जा रही है। 6 जून तक गोरखपुर में 112 कोरोना के केस सक्रिय रहे। लगातार कोरोना के केसेज बढऩे से हेल्थ डिपार्टमेंट की टेंशन बढ़ती ही जा रही है, लेकिन बूथों तक लोग प्रिकॉशन डोज के लिए नहीं पहुंच रहे हैैं। जबकि 30 सितंबर तक फ्री ऑफ कास्ट बुस्टर डोज लगाए जाने हैैं, ऐसे में अगर लोग इंट्रेस्ट दिखाएं और विभाग की सक्रियता बढ़ जाए तो 28,64547 के लक्ष्य को पूरा किया जा सकता है। जबकि मौजूदा समय में 26,88,829 लोग वंचित हैैं।

मेगा ड्राइव से टारगेट पूरा

इस लंबे गैप को पूरा करने के लिए अब विभाग सक्रियता दिखा रहा है। प्रत्येक संडे को मेगा ड्राइव कैंप लगाकर लक्ष्य के करीब पहुंचने की कोशिश करने में जुट गया है, अगर प्रतिदिन 45-50 हजार औसतन वैक्सीन की डोज लगाई गई तभी प्रिकॉशन डोज के लक्ष्य को 30 सिंतबर तक प्राप्त किया जा सकता है। वैसे भी 30 सिंतबर के बाद फ्री ऑफ कास्ट बूस्टर डोज नहीं लगाए जाएंगे।

विधानसभा - स्वास्थ्य केंद्र - अतिथि

बांसगांव - सीएचसी कौड़ीराम डॉ। विमलेश पासवान, विधायक

बांसगांव - सीएचसी मलाव - मनोज कुमार शुक्ल, जिला पंचायत सदस्य

बांसगांव - सीएचसी - सबल सिंह पालीवाल, जिला महामंत्री

बांसगांव - पीएचसी मझगावां - शिवाजी चंद, ब्लॉक प्रमुख

सहजनवां - सीएचसी पाली - शिवचरन - युधिष्ठिर सिंह, जिलाध्यक्ष

सहजनवां - सीएचसी सहजनवां - ब्रह्मïानंद शुक्ला, जिला महामंत्री

खजनी - सीएचसी हरनही - श्रीराम चौहान, विधायक

खजनी - सीएचसी खजनी - अंशू सिंह, ब्लॉक प्रमुख

चिल्लूपार - सीएचसी डेरवा - राजेश त्रिपाठी, विधायक

चिल्लूपार - सीएचसी गोला - कुसुमावती देवी

चिल्लूपार - पीएचसी उरुवा - प्रभावती देवी, ब्लॉक प्रमुख उरुवा

कैंपियरगंज - सीएचसी कैंपियरगंज - फतेह बहादुर सिंह, विधायक

कैंपियरगंज - पीएचसी पीपीगंज - साधना सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष

डेट - कोरोना के केस

6 अगस्त - 32

5 अगस्त - 20

4 अगस्त - 14

3 अगस्त - 8

2 अगस्त - 19

1 अगस्त - 9

नोट - छह दिन में 102 पॉजिटिव केस

प्रिकॉशन डोज के लिए लोग बूथों तक नहीं पहुंच रहे हैैं। जबकि कोरोना के नए केसेज लगातार बढ़ रहे हैैं। महज 6.13 प्रतिशत ही बूस्टर डोज लगवाई जा सकी है। प्रत्येक रविवार को मेगा ड्राइव चलेगा, ताकि रफ्तार बढ़ सके।

- डॉ। आशुतोष कुमार दुबे, सीएमओ