- 20 दिनों में 58 कोरोना संक्रमितों ने तोड़ा दम

- कोरोना के 260 नए मामले आए सामने, अब तक 9955 संक्रमित

GORAKHPUR: गोरखपुर में कोरोना संक्रमण से लगातार हो रही मौतों का सिलसिला बुधवार को जाकर थमा। इस दौरान जहंा 260 नए केसेज सामने आए, वहीं कोरोना संक्रमण की वजह से किसी की भी मौत नहीं हुई। इससे पहले 13 अगस्त को जिले में किसी की नहीं हुई थी। 20 दिनों के बाद मौतों का सिलसिला थमा है। इन बीस दिनों की बात करें तो इस दौरान कोरोना संक्रमण की चपेट में आए 58 लोगों ने दम तोड़ा है। अब तक जिले में कोरोना संक्रमण की वजह से 134 मौतें हो चुकी हैं।

सीएमओ डॉ। श्रीकांत तिवारी ने बताया कि 24 घंटे के भीतर 188 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। अब तक कुल 6964 मरीजों ने कोरोना को मात दे चुके हैं। जबकि 2857 मरीजों का इलाज चल रहा है। इस प्रकार कुल कोरोना के 9955 केसेज हो चुके हैं। जबकि मौत 134 हुए हैं। पहले के मुकाबले कोरोना की जांच बढ़ा दी गई है। प्रतिदिन तीन हजार से उपर जांच पहुंच चुकी है। सिटी के 22 अर्बन पीएचसी समेत मोबाइल वैन से कोरोना सैंपल लिए जा रहे हैं। वहीं बीआरडी मेडिकल कालेज व जिला अस्पताल में कोरोना सैंपल की जांच ऑलरेडी चल रही है।

कोरोना अपडेट्स

एक्टिव केस - 2857

स्वस्थ हुए - 6964

मौत - 134

कुल केसेज - 9955

नोट - इसमें होम आईसोलेट वाले मरीज भी शामिल हैं।

24 घंटे में आए केसेज

नए केस - 260

कोरोना को मात दिए - 188

मौत - 00

सिटी में नए केस - 129

रूरल में - 108 केस

सिटी में - 129 केस

शाहपुर क्षेत्र में -52

गोरखनाथ क्षत्र में -23

कोतवाली क्षेत्र में - 08

कैंट एरिया में -22

चिलुआताल में -01

रामगढ़ताल में - 12

गुलहरिया में -05

राजघाट में -06

रूरल में - 108 केस

बड़हलगंज में -04

बेलघाट में -01

भटहट में -07

ब्रह्मपुर में -01

कैंपियरगंज में -07

चारगांवा में -09

गगहा में -03

जंगल कौडि़या में -01

कौड़ीराम में -05

खजनी में -01

खोराबार में - 20

पाली में -06

पिपराइच में -04

पिपरौली में - 10

सहजनवां में -05

सरदानगर में -18

ऊरवा में -03

गोला में -03

अन्य - 23

कुल केस - 260

कोरोना के 260 नए केसेज आए हैं। जबकि 6964 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं 24 घंटे में किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है। इस प्रकार कुल 9955 केस हो चुके हैं।

डॉ। श्रीकांत तिवारी, सीएमओ