GORAKHPURÑ

एक बार फिर गोरखपुर में कोरोना के 307 नए केस आने से हड़कंप मच गया है। वहीं, चार मरीजों ने दम तोड़ दिया। एडिशनल सीएमओ डॉ। नीरज कुमार पांडेय ने बताया कि अस्पताल से 1203 मरीज डिस्चार्ज किए गए। जबकि, होम आइसोलेशन वाले 3796 मरीज ओवर हुए। 2685 मरीजों का इलाज रहा है। गोरखपुर में कुल 7797 केस हो चुके हैं। वहीं अब तक 113 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

आगे और बढ़ेंगे कोरोना के केसेज

कोरोना का कहर जारी है। ऐसे में जांच भी तेजी के साथ जारी है। सिटी से लगाए रूरल एरिया में जहां जांच हो रही है। वहीं अब सिटी के अपेक्षा रूरल एरिया में ज्यादा से ज्यादा कांटैक्ट ट्रेसिंग के लिए मोबाइल वैन भेजने की तैयारी जिला प्रशासन व हेल्थ डिपार्टमेंट की तरफ से की जा रही है। सीएमओ डॉ। श्रीकांत तिवारी ने बताया कि कोरोना के केसेज और अभी बढ़ेंगे। जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक सैंपलिंग होता रहेगा।

कोरोना अपडेट्स

एक्टिव केस -2685

स्वस्थ हुए - 4999

मौत - 113

कुल केसेज - 7797

नोट - स्वस्थ्य होने वालों में होम आइसोलेट वाले मरीज भी शामिल हैं।

सिटी में - 143 केस

शाहपुर क्षेत्र में - 30

गोरखनाथ क्षेत्र में - 20

राजघाट क्षेत्र में -02

तिवारीपुर में -12

कैंट एरिया में -39

कोतवाली क्षेत्र में -20

रामगढ़ताल में -04

गुलहरिया में -12

चिलुआताल में -04

रूरल में - 134

बांसगांव में - 16

बेलघाट में -01

भटहट में -09

ब्रह्मपुर में -01

कैंपिरयरगंज में -01

चारगांवा में -16

गगहा में -03

जंगल कौडि़या में -04

खजनी में -03

खोराबार में - 21

पाली में -03

पिपराइच में - 18

पिपरौली में -05

सहजनवां में -17

सरदारनगर में - 14

ऊरवा में - 02

अन्य में - 30

वर्जन

गोरखपुर में 307 नए कोरोना के केसेज आए हैं। 4999 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि 113 की मौत हो चुकी है। कुल गोरखपुर में 7797 केस हो चुके हैं।

डॉ। एनके पांडेय, एसीएमओ

आज इन जगहों पर जांच

- डिस्ट्रिक्ट कोर्ट

- निपाल क्लब

- चिलुआताल थाना

- वसुंधरा एंक्लेव

- सहारा इस्टेट