गोरखपुर (अनुराग पांडेय)। गोरखपुर में अरेस्ट हुए 45 बदमाश

धारा अरेस्ट बदमाश

हत्या 03

डकैती 00

307 16

376 03

376 समेत पाक्सो 05

354 समेत पाक्सो 02

गैंगेस्टर 10

306 03

देवरिया में 151 बदमाश अरेस्ट

देवरिया में हत्या के मामले में 07, लूट 02, 305 में 31, 376 में 41, 354 में 44, गैंगेस्टर एक्ट में 09, 304 में 14 और 306 धारा में 03 बदमाशों पर कार्रवाई कर जेल भेजा गया।

कुशीनगर में 78 बदमाश अरेस्ट

कुशीनगर में पुलिस की कार्रवाई में 78 बदमाश अरेस्ट किए गए। यहां पर हत्या में 24, लूट 01, 307 में 08, 376 में 07, 376 पाक्सो समेत में 02, 354 में 14, 354 समेत पाक्सो में 06 और गैंगेस्टर एक्ट में 03 बदमाशों पर कार्रवाई कर जेल भेजा गया।

महराजगंज में 34 बदमाश अरेस्ट

महराजगंज में 34 बदमाश अरेस्ट हुए। हत्या में 05, डकैती 02, 376 में 09, 376 समेत पाक्सो में 01, 354 में 06, 354 समेत पाक्सो में 02, गैंगेस्टर में 04 और 304 में 5 बदमाशों पर कार्रवाई कर जेल भेजा गया।

नशा कारोबारियों पर शिकंजा

गोरखपुर सर्किल में नशा कारोबारियों पर भी शिकंजा कसने के लिए एक सप्ताह का अभियान चलाया गया, जिसमे ड्रग्स, अवैध जहरीली शराब, अवैध हुक्का बार के विरूद्ध कार्रवाई की गई। इन मामलों में 429 मुकदमे दर्ज किए गए, इसमें शामिल कुल 454 अभियुक्तों के विरूद्ध कार्रवाई की गई।

करोड़ों रुपए का नशीला पदार्थ पकड़ा

अभियान में अभियुक्तों पर कार्रवाई करते हुए इनके पास से 1 करोड़ 21 लाख रुपए के अवैध नशीले पदार्थ बरामद किया गया।

करोड़ों की सम्पत्ति जब्त

पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट के अंतर्गत कुल 16 मुकदमे दर्ज कर 39 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाई की है। साथ ही इनके द्वारा अपराध से अर्जित की गई कुल करीब 8 करोड़ 20 लाख रुपए की सम्पत्ति गैंगेस्टर अधिनियम के तहत जब्त हुई है।

6 हुक्का बार पर कार्रवाई

चलाए गए अभियान में गोरखपुर में पांच हुक्का बार और देवरिया में एक हुक्का बार में पुलिस ने कार्रवाई की है। साथ ही संचालक के रेस्टोरेंट के खाने पीने के लाइसेंस को भी निरस्त करने की कार्रवाई की जा रही है।

अपराध और नशे के कारोबारियों पर अंकुश लगाने के लिए गोरखपुर सर्किल में अभियान चलाया गया, जिसमे शातिर बदमाशों पर कार्रवाई की गई। नशे के कारोबारियों पर कार्रवाई कर उनकी संपत्ति भी जब्त की गई। इनके खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।

जे। रविन्द्र गौड़, डीआईजी गोरखपुर