- जिले में अब तक 11132 संक्रमित, 144 की हो चुकी है मौत

- 26 स्पॉट्स पर कैंप लगाकर की गई जांच, लोगों ने पहुंचकर दिए सैंपल्स

- 22 अर्बन पीएचसीज समेत चार मोबाइल वैन भी सैंपल कलेक्श में लगी

GORAKHPUR: गोरखपुर में कोरोना जांच के साथ ही संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। रविवार को पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए 388 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं, एक संक्रमित ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। रविवार को 201 कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों ने कोरोना को मात दी और कुछ लोगों का होम आइसोलेशन खत्म हुआ, तो वहीं कुछ इलाज के बाद हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किए गए। अब तक गोरखपुर में कुल संक्रमितों की बात करें तो इनकी संख्या 11132 पहुंच चुकी है। इसमें से 7875 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। जबकि, 3113 लोगों का इलाज चल रहा है। अब तक जिले में 144 लोगों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हुई है।

26 स्पॉट्स पर हुई जांच

रविवार को सिटी में जांच के लिए 26 स्पॉट्स पर कैंप लगाए गए। इसमें जहां 22 अर्बन पीएचसीज पर लोगों को कोविड टेस्ट कराने का मौका मिला, तो वहीं 5 मोबाइल वैन के जरिए सैंपल्स कलेक्ट किए गए। इसमें दो मोबाइल यूनिट फर्टिलाइजर, जबकि नेपाल क्लब, जेल रोड शाहपुर और कमिश्नर ऑफिस में एक-एक मोबाइल यूनिट के जरिए सैंपलिंग हुई। इस जांच में सबसे ज्यादा 63 केस कैंट एरिया में पाए गए, जबकि रामगढ़ताल में भी 58 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। गोरखनाथ में 44, शाहपुर में 41 और कोतवाली में 27 पॉजिटिव मरीज मिले।

स्टैटिस्टिक -

स्वस्थ हुए - 7875

एक्टिव केस - 3113

मौत - 144

कुल केस - 11132

कहां कितने केस

गोरखपुर शहर - 244

कैंट - 63

रामगढ़ताल - 58

गोरखनाथ - 44

शाहपुर - 41

कोतवाली - 27

राजघाट - 6

तिवारीपुर - 2

चिलुआताल - 2

गुलरिहा - 1

ग्रामीण एरिया - 123

बांसगांव - 2

बड़हलगंज - 12

बेलघाट - 3

भटहट - 6

ब्रह्मापुर - 10

कैंपियरगंज - 2

चरगावां - 19

गगहा - 15

्रजंगल कौडि़या - 1

कौड़ीराम - 7

खजनी - 9

खोराबार - 6

पाली - 2

पिपराइच - 4

पिपरौली - 4

सहजनवां - 12

सरदारनगर - 9

अन्य - 21

आज बंद रहेगा जीडीए

गोरखपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी में शुक्रवार और शनिवार को कोरोना संक्रमण की जांच के लिए कैंप लगाया गया। इसमें दोनों दिन 100-100 सैंपल्स लिए गए। इसमें पहले दिन 45 और दूसरे दिन 10 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। इसको देखते हुए रविवार को पूरे ऑफिस को सैनिटाइज कराया गया है। वहीं, सोमवार को भी सैनिटाइजेशन का काम जारी रहेगा। जीडीए वीसी अनुज सिंह ने बताया कि सोमवार को भी जीडीए ऑफिस बंद रहेगा। मंगलवार को यह अपने टाइम से खुलेगा।

नगर निगम ने कराया सैनिटाइजेशन

गोरखपुर में कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए रविवार को वीकली लॉकडाउन रहा। इस दौरान नगर निगम की टीम ने सफाई और सैनिटाइजेशन कराया। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ। मुकेश रस्तोगी की अगुवाई में टीम ने मार्केट एरिया में ड्राइव चलाने के साथ ही बीआरडी मेडिकल कॉलेज की साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन भी कराया।

जिले में 388 नए मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। एक संक्रमित की मौत हुई है। अब तक जिले में 11132 संक्रमित पाए जा चुके हैं, जिसमें से 7875 स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट चुके हैं।

- डॉ। श्रीकांत तिवारी, सीएमओ