गोरखपुर (ब्यूरो)। ईद की तैयारियां और श्रृंगार इस बार इन्हीं गहनों से होगा। फर्क सिर्फ इतना है कि बाहुबली के करोड़ों के आइअम्स लोगों महज 200-250 रुपए में मिल जा रहे हैं। इसकी वजह से इनकी मांग भी काफी ज्यादा बढ़ी हुई है।

मुंबई और राजकोट से आए झुमके

ईद के लिए दुकानदारों ने खास तैयारी की है। जहां उन्होंने बाहुबली हार का सेट लोगों के आसान और वाजिब दाम में मुहैया कराया है। वहीं मुंबई और राजकोट से सजने-संवरने के सामान भी लाए गए हैं। सेट जहां 200 से 250 रुपए में बिक रहा है। वहीं ईयर रिंग व झुमका 90 से 150 रुपए के बीच लोगों की पसंद बना हुआ है। राजकोट के झुमके जो पीतल के बने हुए हैं, लोगों की पसंद बने हुए हैं। रमजान अली बताते हैं कि उनके यहां से फ्लेचर, गले का सेट, झुमकी, बैकपिन, झुमका सहारा, ब्रेसलेट, लटकन, टिकटिक, हेयरबैंड की बिक्री हो रही है। थोक विक्रेता मोहम्मद हाशिम ने बताया कि स्पाइरल जैसी डिजाइन और कॉपर कलर वाली मेटल ज्वैलरी सेट की इस ईद पर मार्केट में अच्छी खासी डिमांड है।

बाजारों में हो रही है भीड़

ईद का क्रेज खासतौर पर फीमेल्स में देखने को मिल रहा है। वह आर्टिफिशियल ज्वैलरी, चूडिय़ां, मेहंदी की जमकर खरीदारी कर रही हैं। ईद से चंद दिन पहले उनका मिक्स एंड मैच टाइम शुरू हो गया है। गोलघर, रेती चौक, मदीना मस्जिद रोड, शाहमारूफ, मियां बाजार, जाफरा बाजार, गोरखनाथ, पांडेय हाता, तुर्कमानपुर और उर्दू बाजार जैसे बाजारों में ईद की खरीदारी के लिए इफ्तार के बाद फीमेल्स की अच्छी खासी भीड़ उमड़ रही है। श्रृंगार ज्वैलरी हाउस तुर्कमानपुर के रमजान अली ने बताया कि पिछली बार की तरह इस बार भी बाहुबली फिल्म के ईयर रिंग, झुमका व हार महिलाओं की पसंद बना हुआ है।

सामान - रेट

झुमका सहारा - 250

झाली - 150

ब्रेसलेट - 20 से 50

लटकन - 30 से 50

झुमकी - 120

गले का सेट - 422

बैकपिन - 50 से 70

फ्लेचर - 30

टिकटिक - 20

हैयरबैंड - 20 रुपए प्रति पीस

आई ब्रो - 20

रिप्लाइनर - 20

काजल - 20 से 30 रुपए