गोरखपुर (ब्यूरो). दैनिक जागरण आईनेक्स्ट टीम ने गुरुवार को टाउनहाल सबस्टेशन, बक्शीपुर सबस्टेशन, रुस्तमपुर सबस्टेशन और मोहद्दीपुर सबस्टेशन का जायजा लिया। यहां तैनात एसएसओ ने बताया, शहर में 24 घंटे निर्बाध बिजली सप्लाई दी जाती है, लेकिन लोकल फाल्ट या ट्रांसफार्मर जलने पर कटौती होती है। सूचना पर लाइनमैन को फाल्ट दुरुस्त करने के लिए भेजा जाता है। फाल्ट ठीक करने के बाद लाइन बंद करने पर काफी एरिया प्रभावित हो जाता है। सबस्टेशनों में डेली 15 से 20 कंप्लेन आती हैं।

सबस्टेशन में सप्लाई का यह रिकॉर्ड

रुस्तमपुर सबस्टेशन 24 घंटा

शक्तिनगर फीडर 23:29 घंटा

राजीवनगर फीडर 23:20 घंटा

सबस्टेशन फीडर 23:52 घंटा

टाउन हॉल होल्ड फीडर 23:49 घंटा

आजादनगर फीडर 22:50 घंटा

कैंट थाना फीडर 21:25 घंटा

टाउनहॉल सबस्टेशन 24 घंटा

कालेपुर फीडर 23:50 घंटा

सबस्टेशन फीडर 23:50 घंटा

साईं मंदिर फीडर 21:05 घंटा

बक्शीपुर सबस्टेशन 24 घंटा

बक्शीपुर फीडर 23:30 घंटा

कोतवाली फीडर 23:50 घंटा

नसीराबाद फीडर 21:30 घंटा

दीवान बाजार फीडर 21:40 घंटा

हत्थी स्थान फीडर 21:40 घंटा

उचवा फीडर 21:34 घंटा

मोहद्दीपुर सबस्टेशन 24 घंटा

नाथ फीडर 23.41 घंटा

मोहद्दीपुर 23.21 घंटा

मोहद््दीपुर प्रथम 23.57 घंटा

बिछिया 23.33 घंटा

आरकेबीके 23.57 घंटा

सबस्टेशन 23.57 घंटा

ओरियनमॉल 23.57 घंटा

(नोट: सबस्टेशनों का यह डाटा 11 मई का है)।

रुक-रुककर आती जाती है बिजली

शहर के उपकेंद्रों से इलाके में सप्लाई दी जाती है लेकिन जंफर टूटने, फॉल्ट आने और ट्रांसफॉर्मर फुंकने की कंप्लेन भी बिजली सप्लाई में विलेन बन रही है। गुरुवार को भी कई इलाकों में सप्लाई एक घंटे ठप रह रही है। यह हाल पार्वतीनगर, दुर्गा मंदिर, इलाहाबाद बैंक, मझौली चौराहा आदि दर्जन भर से अधिक इलाके में रुक-रुककर बिजली सप्लाई आने का सिलसिला जारी है।

चार घंटे की सूचना, सात घंटे गुल रही बिजली

शहर के पादरी बाजार इलाके में पीडब्ल्यूडी और बिजली निगम की ओर से कौवाबाग, जेल बाईपास पर बिजली पोल शिफ्टिंग को लेकर गुरुवार की सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक बिजली कटौती की सूचना दी गई थी, लेकिन शाम 6 बजे तक बिजली नहीं आई। भीषण गर्मी में सात घंटे से अधिक समय तक बिजली गुल रहने से इलाके के 10 हजार से अधिक परिवार परेशान रहे। कंज्यूमर्स ने खंड के अफसरों को फोन किया तो उन्हें सही जानकारी नहीं दी गई।

मरम्मत के नाम पर अघोषित कटौती

बिजली निगम प्रति दिन किसी न किसी इलाके में विकास कार्यो और मरम्मत के नाम पर दो से तीन घंटे घोषित कटौती कर रहा है। इसी के आंड में तीन से चार घंटे अघोषित कटौती भी की जा रही है। गुरुवार को यही किया गया। लाइन शिफ्टिंग के नाम पर सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक पादरी बाजार उपकेंद्र को बंद कर दिया गया। इससे जुड़े मानस बिहार कॉलोनी, इंद्रप्रस्थपुरम, शताब्दीपुरम, शिवपुर शहबाजगंज, फातिमा रोड, सरस्वतीपुरम, पादरी बाजार, बैक कॉलोनी आदि इलाके में चार घंटे की कटौती होनी थी, लेकिन सात घंटे तक कटौती की गई। इस दौरान लोग गर्मी से बेहाल रहे।

अप्रैल से 30 परसेंट बिजली की सप्लाई बढ़ी है। क्योंकि गर्मी में सबसे ज्यादा बिजली की खपत होती है। जिस उपकेंद्र से जुड़े इलाके में सप्लाई की दिक्कत आ रही है। उसे तत्काल दुरुस्त कराया जा रहा है ताकि लोगों को बेहतर बिजली सप्लाई दी जा सके।

ई। यूसी वर्मा, एसई शहर

पीडब्ल्यूडी की ओर से सड़क चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है। लाइन शिफ्टिंग के साथ पोल लगाने का भी कार्य चल रहा है। कार्यदायी संस्था के सुस्त कार्य की वजह से थोड़ी देर हुई है। इलाके में सप्लाई बहाल कर दी गई है।

अरविंद सिंह, एसडीओ, पिपराइच