- सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर बनाया गया विशेष बूथ

GORAKHPUR: कोरोना वैक्सीनेशन के थर्ड फेज के में चल रहे टीकाकरण में सीनियर सिटीजन ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। 529 लोगों ने टीकाकरण कराया। जबकि 550 का टारगेट रखा गया था। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ। नीरज कुमार पांडेय ने बताया कि सरकारी अस्तपाल में तीन बूथ बनाए गए थे। इन सभी बूथों पर 100-100 के टारगेट रखे गए थे। शाही ग्लोबल, प्राइड हास्पिटल, आनंदलोक और गर्ग हास्पिटल में 250 लोगों का टीकाकरण हुआ। उन्होंने बताया कि सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर महिलाओं के लिए विशेष बूथ बनाए गए हैं। पहला बूथ जिला महिला अस्तपाल, बसंतपुर, खजनी और दिव्यमान हास्पिटल में महिलाओं का टीकाकरण होगा।

टारगेट -550

वैक्सीनेशन -529

प्रतिशत - 96.18

नोट -60 साल ऊपर और 45 से 59 वर्ष तक कोमार्विड को लगाया गया टीका