गोरखपुर (ब्यूरो)।सुबह की शिफ्ट में बीए में एडमिशन के लिए एग्जाम ऑर्गनाइज हुआ। इसमें 5815 कैंडिडेट्स शामिल हुए। यूनिवर्सिटी और एमजी कॉलेज में बनाए गए 14 सेंटर्स पर परीक्षा का सकुशल आयोजन किया गया। दोपहर की शिफ्ट में एमएससी केमिस्ट्री, एमएससी इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री के साथ साथ एमए हिस्ट्री का एग्जाम हुआ जिसमें 781 कैंडिडेट्स ने भाग लिया।

आज इन प्रोग्राम्स के लिए एग्जाम

अंडरग्रेजुएट की एंट्रेंस एग्जाम के अंतर्गत सोमवार को सुबह की शिफ्ट में 9 से 11 बजे तक बीएससी (बायोलॉजी/होम साइंस) और दोपहर की शिफ्ट में 2 से 4 बजे तक एमए सोशियोलॉजी, पीजी डिप्लोमा इन सोशल वर्क और एमएससी (बॉटनी) का एग्जाम होगा।

ऑड सेमेस्टर के लिए रजिस्टे्रशन 17 जुलाई से

यूनिवर्सिटी में सेशन 2023-24 के सभी अंडरग्रेजुएट, पोस्टग्रेजुएट, पीएचडी और सेल्फ फाइनेंस प्रोग्राम के ऑड सेमेस्टर (तीसरे, पांचवें और सातवें) की क्लासेज 21 जुलाई से शुरू होंगी। सभी प्रोग्राम्स के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रोसेस 17 जुलाई से शुरू होगी। इसे 20 जुलाई तक पूरा कर लिया जाएगा। 23 जुलाई से 27 जुलाई तक स्टूडेंट्स को 500 लेट फीस के साथ रजिस्ट्रेशन कराने का मौका मिलेगा। हॉस्टल में री-एलॉटमेंट की डेट 20 से 24 जुलाई तक निर्धारित है।

यहां होंगे रजिस्टे्रशन

आट्र्स फैकल्टी के स्टूडेंट्स का रजिस्टे्रशन रूम नंबर 42-43, साइंस फैकल्टी का रूम नंबर 113-122, एग्रीकल्चर रूम नंबर 9-10, इंजिनीरिंग के स्टूडेंट्स का रजिस्टे्रशन रूम नंबर 205-211, कॉमर्स फैकल्टी का रूम नंबर 8, लॉ फैकल्टी रूम नंबर 13-14, एजुकेशन स्टूडेंट्स का रूम नंबर 4, मैनजमेंट का रजिस्टे्रशन रूम नंबर 209-309 में सम्पन्न होगा। स्टूडेंट्स की सुविधा के लिए सभी डायरेक्टर्स, डीन, एचओडी, टीचर्स, फाइनेंस ऑफिसर, एग्जामिनेशन कंट्रोलर और रजिस्ट्रार के प्रतिनिधि सभी रजिस्ट्रेशन रूम में सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक उपलब्ध रहेंगे। इस दौरान सभी टीचर्स और संबंधित कर्मचारियों की सभी छुट्टियां और बाहरी असाइनमेंट रद्द कर दिए गए हैं।